मथुरा में आपत्तिजनक नारेबाजी पर छड़गांव में बवाल, पथराव, 12 से ज्यादा घायल
- उत्तर प्रदेश के मथुरा में बेडकर जयंती पर निकाली जा रही रैली में कथित तौर पर आपत्तिजनक नारेबाजी पर बवाल हो गया। इसके बाद मारपीट हो गई। पथराव हो गया। मारपीट में दोनों पक्षों के 12 से ज्यादा लोग घायल हैं।

यूपी के मथुरा में थाना रिफाइनरी क्षेत्र के छड़गांव में सोमवार को आंबेडकर जयंती पर निकाली जा रही रैली में कथित तौर पर आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। आरोप है कि एक पक्ष ने रैली को रोक दिया। इसके बाद मारपीट हो गई। पथराव हो गया। मारपीट में दोनों पक्षों के 12 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई गई है। गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मिर्जापुर के दो संदिग्ध युवकों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, डा. भीमराव आंबेडकर जयंती पर प्रति वर्ष की तरह सोमवार को भी गांव बरारी में जुलूस निकाला जा रहा था। इसमें आसपास के गांवों से भी लोग शामिल हुए। शाम को करीब साढ़े चार बजे गांव छड़गांव, मिर्जापुर और रिफाइनरी से समाज के लोग रैली निकालते हुए बरारी स्थित आंबेडकर जयंती में शामिल होने जा रहे थे। गांव में एक मोहल्ले से गुजरते समय रैली में शामिल कुछ युवकों ने आपत्तिजनक शब्दों को प्रयोग कर नारेबाजी कर दी। इसे देख मोहल्ले के लोगों ने विरोध जताते हुए रैली को रोक दिया।
आरोप है कि इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कुछ लोगों ने मध्यस्थता करते हुए मामले को शांत कर दिया। बताया गया है कि रैली के बरारी पहुंचने के बाद वही लोग वापस आए और गांव की पोखर के पास खड़े हो गए। इस दौरान मोहल्ले के कुछ युवक अपने खेतों की ओर जा रहे थे। तभी रैली में शामिल होने वाले युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। जब इसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों को हुई तो वे भी मौके पर पहुंचे। तब तक रैली के लोग भी वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हो गया।
सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। थाना पुलिस के साथ एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार, सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया है कि दोनों ओर के 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें चार की हालत गंभीर है। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने गांव में फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने एक दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यूपी के मथुरा में थाना रिफाइनरी क्षेत्र के छड़गांव में सोमवार को आंबेडकर जयंती पर निकाली जा रही रैली में कथित तौर पर आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। आरोप है कि एक पक्ष ने रैली को रोक दिया। इसके बाद मारपीट हो गई। पथराव हो गया। मारपीट में दोनों पक्षों के 12 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई गई है। गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मिर्जापुर के दो संदिग्ध युवकों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, डा. भीमराव आंबेडकर जयंती पर प्रति वर्ष की तरह सोमवार को भी गांव बरारी में जुलूस निकाला जा रहा था। इसमें आसपास के गांवों से भी लोग शामिल हुए। शाम को करीब साढ़े चार बजे गांव छड़गांव, मिर्जापुर और रिफाइनरी से समाज के लोग रैली निकालते हुए बरारी स्थित आंबेडकर जयंती में शामिल होने जा रहे थे। गांव में एक मोहल्ले से गुजरते समय रैली में शामिल कुछ युवकों ने आपत्तिजनक शब्दों को प्रयोग कर नारेबाजी कर दी। इसे देख मोहल्ले के लोगों ने विरोध जताते हुए रैली को रोक दिया।
आरोप है कि इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कुछ लोगों ने मध्यस्थता करते हुए मामले को शांत कर दिया। बताया गया है कि रैली के बरारी पहुंचने के बाद वही लोग वापस आए और गांव की पोखर के पास खड़े हो गए। इस दौरान मोहल्ले के कुछ युवक अपने खेतों की ओर जा रहे थे। तभी रैली में शामिल होने वाले युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। जब इसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों को हुई तो वे भी मौके पर पहुंचे। तब तक रैली के लोग भी वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हो गया।
सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। थाना पुलिस के साथ एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार, सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया है कि दोनों ओर के 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें चार की हालत गंभीर है। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने गांव में फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने एक दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
|#+|
सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि गांव में नारेबाजी के दौरान कहासुनी होने पर रैली रोकी थी, जिसको विवाद हुआ था। मारपीट में घायलों का डॉक्टरी मुआयना कराया गया है। गांव मिर्जापुर के कुछ उपद्रवी युवकों द्वारा माहौल बिगाड़ने की जानकारी मिली है। पुलिस उपद्रव कर पथराव करने वालों को चिह्नित कर रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। गांव में फिलहाल शांति है। एहतियातन पुलिस तैनात की गई है।
,