Conspiracy to spoil the atmosphere by throwing pieces of meat on Ambedkar procession route in Muzaffarnagar, uproar मुजफ्फरनगर में आंबेडकर शोभायात्रा मार्ग में मांस के टुकड़े फेंक कर माहौल बिगाड़ने की साजिश, हंगामा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Conspiracy to spoil the atmosphere by throwing pieces of meat on Ambedkar procession route in Muzaffarnagar, uproar

मुजफ्फरनगर में आंबेडकर शोभायात्रा मार्ग में मांस के टुकड़े फेंक कर माहौल बिगाड़ने की साजिश, हंगामा

  • यूपी के मुजफ्फरनगर में आंबेडकर शोभायात्रा मार्ग में मांस के टुकड़े फेंक कर माहौल बिगाड़ने की साजिश की गई। लोगों ने हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरनगर में आंबेडकर शोभायात्रा मार्ग में मांस के टुकड़े फेंक कर माहौल बिगाड़ने की साजिश, हंगामा

यूपी के मुजफ्फरनगर में पुरकाजी कस्बे में सोमवार देर रात आंबेडकर शोभायात्रा मार्ग में मांस के टुकड़े फेंक कर माहौल बिगाड़ने की साजिश की गई। इससे गुस्साए लोगों ने हंगामा कर दिया। शोभायात्रा के आयोजक बीच में शोभायात्रा रोक कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर पहुंच कर सीओ और प्रभारी निरीक्षक ने किसी तरह लोगों को समझाते हुए शोभायात्रा को निर्धारित स्थान पर संपन्न कराया। शोभायात्रा संपन्न होने के बाद लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दोबारा हंगामा कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।

पुरकाजी कस्बे के मोहल्ला उत्तरी से शुरू होकर शोभायात्रा पुराने हाईवे से होते हुए खादर तिराहा, रोडवेज बस अड्डे, दक्षिणी मोहल्ले के पास से होकर मोहल्ला गुली में पहुंची। इस दौरान रास्ते में मांस के टुकड़े देखकर लोगों ने शोभायात्रा रोक दी। आक्रोशित लोगों ने असमाजिक तत्वों के खिलाफ हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाबुझा कर शोभायात्रा को गंतव्य तक पहुंचा कर यात्रा संन्न कराई। शोभायात्रा संपन्न होने के बाद एक बार फिर लोग दक्षिणी मोहल्ले में एकत्र हो गए और दोबारा हंगामा शुरू कर दिया। समाज के प्रबुद्ध लोगों ने युवकों को समझा बुझाकर कर शांत काराया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में पुलिस तैनात कर दी गई है। इस संबंध में सीओ सदर देवव्रत वाजपेयी का कहना है कि असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ लोकबंधु अस्पताल के बाद अमीनाबाद मार्केट में देर रात लगी भीषण आग, अफरातफरी