डॉ. बीरबल करेंगे क्रांति की शुरुआत
डॉ. बीरबल झा 24 और 25 अप्रैल को मधुबनी और दरभंगा का दौरा करेंगे। उनका यह दौरा 'विकसित भारत, विकसित बिहार' के तहत बिहार के युवाओं की क्षमता को शिक्षा और कौशल निर्माण के माध्यम से जागरूक करने के लिए है।...

मधुबनी। मिशन के तहत एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए, प्रसिद्ध साहित्यकार, शिक्षाविद और समाज सुधारक डॉ. बीरबल झा 24 और 25 अप्रैल को क्रमश: मधुबनी और दरभंगा का दौरा करेंगे। डॉ. झा ने कहा है कि यह दौरा ‘विकसित भारत, विकसित बिहार के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है, जो बिहार के युवाओं की अप्रयुक्त क्षमता को शिक्षा, कौशल निर्माण और सांस्कृतिक पुनरुद्धार के माध्यम से जागरूक करने का उद्देश्य रखता है। ‘यंगेस्ट लिविंग लेजेंड ऑफ़ मिथिला से सम्मानित डॉ. झा ने अंग्रेजी शिक्षा, सामाजिक उद्यमिता और सांस्कृतिक प्रचार के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका के लिए राष्ट्रीय पहचान प्राप्त की है। उन्होंने 30 से अधिक किताबें लिखी हैं, और उन्होंने 4 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार की योग्यताएँ प्रदान की हैं, जिससे वे बेहतर जीवनयापन कर सकें और समाज में सार्थक योगदान दे सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।