हनुमान जयंती महोत्सव पर झांकी की हुई प्रस्तुति
हनुमान जयंती महोत्सव पर झांकी की हुई प्रस्तुति हनुमान जयंती महोत्सव पर झांकी की हुई प्रस्तुतिहनुमान जयंती महोत्सव पर झांकी की हुई प्रस्तुतिहनुमान जयंत

सालमारी, एक संवाददाता सार्वजनिक दुर्गा मंदिर व उच्च विद्यालय प्रांगण में 11वां हनुमंत महोत्सव का आयोजन बालाजी सेवा समिति परिवार सालमारी द्वारा किया गया। जहां देर रात तक11हनुमंत महोत्सव के अवसर पर एक से बढ़ कर एक भक्ति संगीतों से जहां झांकी ग्रुप की गायिका भक्त जनों को रात्रि जागरण में बांधे रखा। वहीं झांकी ग्रुप टीम की तरफ से कई झांकियों की प्रस्तुति की गई। जिसे देखने के लिए भक्तगण देर रात तक आयोजन स्थल पर दर्शन दीर्घा में जुटे रहे। आयोजन स्थल पर भगवान हनुमान की प्रतिमा भी विराजित की गई थी। जहां अखंड जोत लेने को लेकर भक्तों का अपेक्षित जुटान हुआ। इस दौरान पूरा वातावरण जय श्री राम जय हनुमान के जयकारे से गुंजायमान हो रहा था। वही बालाजी सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से लोगों में काफी खुशी देखी गई और खूब मनोरंजन का आनंद लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।