फौजी के घर हुई चोरी का खुलासा करने की मांग
हल्द्वानी में इन्द्रा कॉलोनी की महिलाओं ने 13 मार्च को हुई चोरी की घटना के खुलासे की मांग को लेकर एसएसपी दफ्तर में प्रदर्शन किया। चोरों ने पीड़िता के घर से 25-30 लाख रुपये के जेवरात और नकद पैसे चुराए...

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। मुखानी थाना क्षेत्र की इन्द्रा कॉलोनी लोहरियासाल तल्ला में बीते 13 मार्च को हुई चोरी की घटना का खुलासा नहीं होने से नाराज क्षेत्र की महिलाएं मंगलवार को एसएसपी दफ्तर में धमक गईं। एसएसपी के नहीं मिलने पर महिलाओं ने एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र से मुलाकात की। उन्होंने जल्द चोरी की घटना का खुलासा किए जाने की मांग की। पीड़िता पूजा पाठक ने बताया कि उनके पति मनोज पाठक आर्मी मेडिकल कोर में जालंधर के सैनिक अस्पताल में सेवारत हैं। बीती नौ मार्च को वह पति के साथ बागेश्वर गई थीं। 13 मार्च को लौटने पर घर के ताले टूटे मिले और 25-30 लाख रुपये के जेवरात और 20,000 रुपये नकदी गायब थी। इसकी शिकायत उसी दिन मुखानी थाने में दर्ज की। चोरों का अब तक पता नहीं चल पाया। एक माह से वह चोरी के खुलासे को दर-दर भटक रही हैं। एसपी सिटी ने आश्वासन दिया कि मामले में पुलिस काम कर रही है। जल्द ही चोरी करने वालों को पकड़ा जाएगा। मुलाकात करने वालों में भावना सती, भावना जोशी, भागीरथी जोशी, किरन भट्ट, सुनीता भट्ट, शिखा वर्मा, विमल लोहनी, गीता बचखेती, अंजू बिष्ट, मुन्नी बिष्ट, कविता उपाध्याय, बसंत जोशी शामिल रहे।
फोटो-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।