ठनका की चपेट में आने से 45 वर्षीय मजदूर की मौत
बछवाड़ा के रामचंद्रपुर वार्ड में एक मजदूर सुरेश सदा की बिजली गिरने से मौत हो गई। वह गेहूं का भूसा लाने जा रहा था जब यह घटना हुई। सुरेश, जो अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था, की मौत से परिवार पर...

बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत अंतर्गत रामचंद्रपुर वार्ड संख्या-6 में सोमवार की शाम अचानक बूंदाबांदी बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी स्व. ननकी सदा के 45 वर्षीय पुत्र सुरेश सदा के रूप में की गई है। बताया गया है कि सोमवार के शाम करीब 7:00 बजे उक्त मजदूर अरवा बहियार से गेहूं का भूसा लाने जा रहा था। इसी बीच वह ठनका की चपेट में आ गया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की खबर पाते ही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक खेतिहर मजदूर था। वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत से उसके परिवार पर विपत्ति का पहाड़ सा टूट पड़ा है। इधर, अंचलाधिकारी प्रीतम कुमार गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ठनका से मौत होने की पुष्टि के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुरूप आपदा के तहत अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।