Massive Fire Destroys Shop Near Navakothi Power Station Loss Estimated at 10 Lakh नावकोठी: दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपये की क्षति, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMassive Fire Destroys Shop Near Navakothi Power Station Loss Estimated at 10 Lakh

नावकोठी: दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपये की क्षति

नावकोठी के बिजली पावर स्टेशन के सामने एक दुकान में मंगलवार की सुबह भयंकर आग लग गई। आग से दुकान में रखे सभी कपड़े और सिलाई मशीनें जलकर राख हो गईं। दुकानदार मो. हिफजुर्रहमान ने बताया कि आग कैसे लगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 15 April 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
नावकोठी: दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपये की क्षति

नावकोठी, निज संवाददाता। नावकोठी बिजली पावर स्टेशन के सामने स्थित एक दुकान में मंगलवार की अहले सुबह भयंकर आग लग गयी। इसमें दुकान की सारी चीजें जलकर राख हो गयीं। घटना की जानकारी लोगों ने फ़ोन से दुकानदार हसनपुर बागर निवासी मो. हिफजुर्रहमान को दी। दुकान में सिलाई के अलावा बिक्री के लिए भी कपड़े रखे रहते थे। मो. हिफजुर्रहमान ने बताया कि सोमवार को देर रात दुकान बंद कर बिजली के सभी स्वीच वगैरह बंद कर घर चला गया। सुबह में लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना मिलते ही दौड़े दौड़े आया तो देखकर माथा पीट लिया। दुकान का शटर खोला गया। अंदर आग की बड़ी बड़ी लपटें निकल रही थीं। पावर सब-स्टेशन फोन कर बिजली लाइन को कटवा गया। सूचना पाकर अग्नि शमन दस्ता की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई। ग्रामीणों तथा फायरिंग टीम के सदस्यों ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने में कामयाबी पायी। बताया गया है कि दुकान में रखी दो सिलाई मशीनें, पिको मशीन के अलावा विभिन्न कंपनियों के अच्छे अच्छे पै़ंट, शर्ट, सूट, सलवार, लुंगी सहित अन्य कपड़े वगैरह थे। वह सब जल गये। आग कैसे लगी, उसे जानकारी नहीं है। इधर, दुकान में उठते धुएं को देखकर आसपास के लोग दौड़े। ग्रामीणों की मानना है कि बिजली के शोर्ट सर्किट से आग लगी। धीरे धीरे आग पूरी दुकान को अपनी आगोश में ले लिया। दुकान बंद थी। लोगों को आग बुझाने में भी परेशानी हो रही थी। मार्निंग वाक में निकले ग्रामीणों ने दुकान के अंदर से धुआं निकलते देखा। पीड़ित ने बताया कि दुकान के अंदर दो सिलाई मशीन, इनवर्टर, बैट्री, ग्राहक के कपड़े तथा दुकान में रखे सिले, सिलाये कपड़े सहित अन्य कपड़े जलकर राख हो चुके थे। लगभग दस लाख रुपये क्षति का अनुमान लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।