हथियार के बल पर पिकअप वैन ले उड़े लुटेरे
सोमवार रात को चमरडीहा के पास तीन बदमाशों ने पिकअप वैन लूटने का प्रयास किया। बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर मारपीट की और वैन लेकर फरार हो गए। पुलिस की तत्परता से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया और लूटी हुई...

नावकोठी, निज संवाददाता। सोमवार की रात पहसारा चमरडीहा के पास तीन बदमाशों ने आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर पिकअप वैन रोका और मारपीट करते हुए पिकअप वैन लेकर फरार हो गया। हालांकि, पुलिस की तत्परता से लूटी गयी पिकअप वैन के साथ दो बदमाश आर्म्स के साथ दबोच लिए गए। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि खगड़िया जिले के अलौली थाने के बुचाई टोल वार्ड नंबर दो निवासी हेमंत यादव के पुत्र साकेत यादव तथा उसका साला सहरसा जिले के सौर बाजार थाने के कटैया निवासी विनोद यादव का पुत्र रणवीर यादव यूपी के गाजियाबाद जिले में रहकर पिकअप वैन चलाता था। उसी पिकअप वैन नम्बर यूपी 37टी 2911 पर सामान लादकर पीले तिरपाल से ढंककर गांव आ रहा था। चमरडीहा के पास पेड़ गिरता हुआ देखकर धीरे किया। फिर गाड़ी को आगे बढ़ाना चाहा तो तीन बदमाशों ने गाड़ी रोककर पिस्तौल की बट से मारपीट कर जख्मी कर दिया। दोनों का मोबाइल छीन लिया और गाड़ी लेकर भाग गया। पूछताछ कर नावकोठी थाने पहुंचा तथा इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने इसकी सूचना जिले तथा सीमावर्ती थाने को दी। अलौली थाने की पुलिस ने दो बदमाशों को आर्म्स के साथ धर दबोचा तथा पिकअप वैन भी बरामद कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।