ट्रक चालक की अचानक हालत बिगड़ी, डॉक्टर ने किया मृत घोषित
Shahjahnpur News - हिमाचल प्रदेश के मंडी में ट्रक चालक जनक सिंह की अचानक तबियत बिगड़ गई। वे सिक्किम से जनरेटर लेकर जा रहे थे। तिलहर मंडी समिति के पास सीने में दर्द के बाद बेहोश हो गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने...

हिमाचल जनरेटर लेकर ट्रक से जा रहे हैं ट्रक चालक की अचानक रास्ते में तबियत बिगड़ गई। लोगों ने उसे सीएचसी मे भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उसके परिवार से संपर्क करने में लगी है। सिक्किम के टेढ़ी गढ़वाल के कोठी कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय जनक सिंह सिक्किम से जनरेटर लेकर हिमाचल के मंडी जा रहे थे। मंगलवार की शाम तिलहर मंडी समिति के पास अचानक उनके सीने में दर्द उठा और उनकी हालत बिगड़ गई। ट्रक को साइड में खड़ा करके जैसे ही वह ट्रक से उतरे की बेहोश हो गए। मंडी में मौजूद तमाम लोग बेहोश ट्रक चालक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि ट्रक चालक के परिजनों से संपर्क करने में पुलिस लगी है। परिजनों के आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।