परीक्षा के टॉपर को किया गया सम्मानित
बड़कागांव के बीएम मेमोरियल स्कूल में वार्षिक परीक्षा में स्कूल टॉपर एवं क्लास टॉपर को सम्मानित किया गया। कक्षा पांच में खुशी कुमारी ने 97% अंक लाकर टॉप किया। कक्षा नौ के नवीन कुमार ने 96% और कक्षा आठ...

बड़कागांव, प्रतिनिधि। बीएम मेमोरियल स्कूल में वार्षिक परीक्षा में स्कूल टॉपर एवं क्लास टॉपर को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य कैलाश कुमार ने की व संचालन उप प्राचार्या पूनम कुमारी ने किया। कक्षा पांच में पढ़ने वाली खुशी कुमारी 97 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी। वही दूसरे स्थान पर 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा नौ के नवीन कुमार एंव तीसरे स्थान पर कक्षा 8 की समृद्धि कुमारी ने 94 . 86 प्रतिशत लाकर अपने विद्यालय और परिवार वालों का नाम रोशन किया है। प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पिंटू कुशवाहा दिनकर, कैलाश कुमार, रंजीत कुमार, पूनम कुमारी, ब्रह्मदेव सिंह चौहान, महेंद्र कुमार, दिलेश्वर सहित अभिभावकों व सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।