Chakrata Block Development Office Relocates to New Building Near Gwasa Bridge खंड विकास कार्यालय ग्वासा पुल के पास हुआ शिफ्ट, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsChakrata Block Development Office Relocates to New Building Near Gwasa Bridge

खंड विकास कार्यालय ग्वासा पुल के पास हुआ शिफ्ट

-आवागमन की व्यवस्था न होने पर ग्रामीणों में नाराजगीगी चकराता संवाददाता। दशकों से चकराता छावनी बाजार में चल रहा खंड विकास कार्यालय मंगलवार से बाजार से छह

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 15 April 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
खंड विकास कार्यालय ग्वासा पुल के पास हुआ शिफ्ट

दशकों से चकराता छावनी बाजार में चल रहा खंड विकास कार्यालय मंगलवार से बाजार से छह किलोमीटर दूर स्थित ग्वासा पुल के पास निर्मित नए भवन में शिफ्ट हो गया है। पूजा-अर्चना के बाद प्रशासक चकराता ब्लॉक निधि राणा ने कार्यालय का शुभारंभ किया। खंड विकास चकराता का कार्यालय पिछले कई दशकों से चकराता बाजार स्थित ब्लॉक भवन में चल रहा था, लेकिन कुछ वर्ष पूर्व विभाग द्वारा बिल्डिंग को निष्परियोजित घोषित कर दिया था। छावनी बाजार में पर्याप्त जगह न मिल पाने के कारण पंचायती राज विभाग द्वारा चकराता से छह किलोमीटर दूर खत मोहना के ग्वासापुल के समीप नई जगह खोज वहां भवन निर्माण कराया। इस मौके पर प्रशासक चकराता ब्लॉक निधि राणा, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख शमशेर चौहान, खंड विकास अधिकारी राकेश बिष्ट, प्रधान संगठन के महासचिव हरीश राजगुरु, ग्राम प्रशासक रावना पाटी बॉबी चौहान, ग्राम प्रशासक जाड़ी टीकम चौहान, ग्राम प्रशासक सुजऊ सुनीता जोशी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश चौहान, बलदेव पंवार, संदीप कौशिक, गुरदीप सैनी, बिट्टू नेगी, जितेंद्र वर्मा, मिला जोशी, शूरवीर सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।