Political Turmoil in Punjab Congress Leader s Bomb Statement Sparks Controversy ‘पंजाब में 50 बम पहुंचने वाले बयान पर आप-कांग्रेस में घमासान, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPolitical Turmoil in Punjab Congress Leader s Bomb Statement Sparks Controversy

‘पंजाब में 50 बम पहुंचने वाले बयान पर आप-कांग्रेस में घमासान

-- आप ने इस मुद्दे को जन सुरक्षा से जोड़ा -- कांग्रेस ने मुख्यमंत्री

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 April 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
‘पंजाब में 50 बम पहुंचने वाले बयान पर आप-कांग्रेस में घमासान

चंडीगढ़, एजेंसी। कांग्रेस नेता के पंजाब में 50 बम पहुंचने वाले बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने इस मामले को जन सुरक्षा से जोड़ते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा वहीं, कांग्रेस ने पार्टी नेता प्रताप सिंह बाजवा पर दर्ज हुई एफआईआर को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आप नेताओं ने कहा कि अगर बाजवा ने यह बयान लापरवाही से दिया है तो उन्हें तुरंत राज्य के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। बाजवा मंगलवार को ‘50 बम वाले बयान को लेकर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर के सिलसिले में पुलिस के सामने पेश हुए। इससे पहले दिन में, बाजवा ने एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का रुख किया। हाल ही में एक निजी टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में बाजवा ने कहा था, ‘मुझे पता चला है कि पंजाब में 50 बम पहुंच चुके हैं। इनमें से 18 फट चुके हैं और 32 अभी फटने बाकी हैं। पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस नेता को अपनी सूचना के स्रोत का खुलासा करना चाहिए, जिसके आधार पर उन्होंने यह बयान दिया है। न तो पुलिस और न ही राज्य खुफिया विभाग के पास ऐसी कोई सूचना है और अगर किसी ने बाजवा को ऐसी सूचना दी है तो उन्हें इसका स्रोत बताना चाहिए, क्योंकि यह मामला सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़ा है।

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की आलोचना की

कांग्रेस नेताओं ने बाजवा के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना की। साथ ही उन पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ पुलिस का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। बाजवा ने मान पर निशाना साधा और कहा कि वह डरे हुए नहीं हैं। इस मामले में पूरा राज्य कांग्रेस बाजवा के समर्थन में सामने आया और उनके खिलाफ एफआईआर की निंदा की। राज्य कांग्रेस ने कहा कि वे बाजवा के साथ खड़े हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।