इब्राहिम अली खान को भाई जेह और तैमूर के लिए लगता है बुरा, बोले- मैं ही आखिरी पीढ़ी हूं जो…
- सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं। उनका कहना है कि उन्हें अपने भाई जेह और तैमूर का बचपन देखकर बुरा लगता है। इब्राहिम खुद को सामान्य बचपन मिलने के लिए शुक्रगुजार हैं।

सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम को खुशी है कि उनका बचपन सामान्य रहा। उन्हें खराब लगता है कि जेह और तैमूर घर पर गैजेट्स से घिरे रहते हैं। इसके अलावा जब वे घर से निकलते हैं तो पैप्स घिर जाते हैं। इब्राहिम ने कहा कि वह खुद को खुशनसीब मानते हैं जो ऐसा बचपन नहीं मिला।
जेह-तैमूर के लिए लगता है बुरा
इब्राहिम फिल्मफेयर से रीसेंट बातचीत में बोले, 'मैं जहांगीर और तैमूर को देखता हूं। मुझे कहीं न कहीं उनके लिए बुरा लगता है। तैमूर जो कि सिर्फ आठ साल का हो रहा है, वह घर से निकलने की कोशिश करता है तो मीडिया फोटो लेने आ जाती है। जेह तो सिर्फ चार-पांच साल का है, उसकी भी तस्वीरें खींची जाती हैं। जब वे लोग घर पर होते हैं तो आठ और चार साल की उम्र में अपने आईफोन और आईपैड्स पर खेलते हैं। जब हम बड़े हो रहे थे तो ये सब नहीं था।' बता दें कि इब्राहिम की उम्र 24 साल है। सारा सबसे बड़ी हैं। सैफ के चारों बच्चों में चार-चार साल का अंतर है।
नॉर्मल बचपन के लिए हूं आभारी
इब्राहिम ने बताया कि ये सब अब नॉर्मल हो गया है लेकिन जब वह छोटे थे तो घर में गैजेट्स से घिरे रहने के बजाय बाहर जाकर खेलते थे। इब्राहिम बोले, 'मुझे लगता है कि मैं आखिरी पीढ़ी हूं जिसे सामान्य बचपन मिला है। मैं बच गया क्योंकि मेरे बचपन में स्मार्टफोन नहीं थे, स्मार्ट टीवी नहीं था, ओटीटी, आईफोन या आईपैड्स नहीं थे। पपराजी इन बच्चों को सांस भी नहीं लेने देती। मैं जब 18 का हुआ तब पपराजी से सामना हुआ। मैं बहुत आभारी हूं कि नॉर्मल बचपन मिला।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।