What are the issues of Wakf Act on which there is dispute 73 petitions to be heard in SC today Who are the petitioners वक्फ ऐक्ट के किन मुद्दों पर तकरार, 73 याचिकाओं पर आज SC में सुनवाई; कौन-कौन हैं याचिकाकर्ता, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़What are the issues of Wakf Act on which there is dispute 73 petitions to be heard in SC today Who are the petitioners

वक्फ ऐक्ट के किन मुद्दों पर तकरार, 73 याचिकाओं पर आज SC में सुनवाई; कौन-कौन हैं याचिकाकर्ता

  • वक्फ संशोधन अधिनियम को हाल ही में संसद में भारी बहस के बीच पारित किया गया। राज्यसभा में 128 के पक्ष और 95 के विरोध में मतदान हुआ, जबकि लोकसभा में 288 ने पक्ष में और 232 ने विरोध में वोट दिया।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 07:49 AM
share Share
Follow Us on
वक्फ ऐक्ट के किन मुद्दों पर तकरार, 73 याचिकाओं पर आज SC में सुनवाई; कौन-कौन हैं याचिकाकर्ता

वक्फ (संशोधन) अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली 73 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार दोपहर 2 बजे से सुनवाई करेगा। यह मामला देशभर में विवाद और विरोध का विषय बना हुआ है। एक ओर जहां याचिकाकर्ता इसे मुसलमानों के धार्मिक अधिकारों और संपत्ति पर हमला मान रहे हैं, वहीं केंद्र सरकार इस संशोधन को पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम बता रही है।

मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की तीन न्यायाधीशों की पीठ इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। इनमें कुछ याचिकाएं 1995 के मूल वक्फ अधिनियम के खिलाफ भी हैं, जबकि अधिकांश हालिया संशोधनों को चुनौती दे रही हैं। कई याचिकाकर्ताओं ने अधिनियम पर अंतरिम रोक की भी मांग की है।

कौन-कौन हैं याचिकाकर्ता?

इन याचिकाओं में विपक्षी दलों के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं, जिनमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, भाकपा, वायएसआरसीपी, सपा, आरजेडी, एआईएमआईएम, आम आदमी पार्टी, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और अभिनेता विजय की पार्टी टीवीके के नेता शामिल हैं। धार्मिक संस्थानों में जमीयत उलमा-ए-हिंद, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, समस्ता केरल जमीयतुल उलेमा आदि ने भी याचिकाएं दायर की हैं। वहीं दो हिंदू याचिकाकर्ताओं वकील हरीशंकर जैन और नोएडा निवासी पारुल खेरा ने भी वक्फ अधिनियम को मुस्लिम समुदाय को अवैध रूप से सरकारी और हिंदू धार्मिक संपत्तियों पर अधिकार देने वाला बताया है।

वक्फ संशोधन अधिनियम के समर्थन में सात राज्यों ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने दलील दी है कि यह अधिनियम संविधान सम्मत है और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को संरक्षित रखते हुए वक्फ संपत्तियों के प्रभावी और पारदर्शी प्रबंधन को सुनिश्चित करता है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की है ताकि कोई भी आदेश उसके पक्ष को सुने बिना पारित न किया जा सके।

क्यों हो रहा है विवाद?

- वक्फ बोर्ड की लोकतांत्रिक संरचना खत्म कर दी गई है। चुनाव की प्रक्रिया हटाई गई है।

- गैर-मुसलमानों की नियुक्ति की अनुमति वक्फ बोर्ड में दी गई है, जिससे मुसलमानों की आत्म-प्रशासन की क्षमता प्रभावित होती है।

- समुदाय की धार्मिक संपत्तियों पर दावा करने या रक्षा करने का अधिकार छीना गया है।

- वक्फ जमीनों का भविष्य कार्यपालिका के अधीन कर दिया गया है।

- अनुसूचित जनजातियों को वक्फ बनाने से रोका गया है।

- 'वक्फ बाय यूजर' जैसी न्यायिक अवधारणाओं को अधिनियम से हटा दिया गया है।

- नए संशोधनों से वक्फ की वैधानिक सुरक्षा कमजोर हुई है।

- अन्य हितधारकों को अनुचित लाभ दिया गया है।

- मुस्लिम धार्मिक और सांस्कृतिक स्वायत्तता पर हमला हुआ है।

- संपत्तियों पर कार्यपालिका की मनमानी बढ़ी है और अल्पसंख्यकों के धार्मिक संस्थानों पर अधिकार घटे हैं।

- मौखिक वक्फ या दस्तावेजविहीन संपत्तियां समाप्त हो सकती हैं।

- 35 से अधिक संशोधन किए गए हैं, जिनसे राज्य वक्फ बोर्डों को कमजोर किया गया है।

- संशोधनों को वक्फ संपत्तियों को सरकारी संपत्ति में बदलने की ओर कदम माना जा रहा है।

- 1995 का अधिनियम पहले से ही व्यापक था; इसे बदलना अनावश्यक और दखलकारी बताया जा रहा है।

संसद में पारित, राष्ट्रपति से मिली मंजूरी

वक्फ संशोधन अधिनियम को हाल ही में संसद में भारी बहस के बीच पारित किया गया। राज्यसभा में 128 के पक्ष और 95 के विरोध में मतदान हुआ, जबकि लोकसभा में 288 ने पक्ष में और 232 ने विरोध में वोट दिया। 5 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस पर मुहर लगाई थी।

अब निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर

अब देशभर की नजर सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही पर टिकी है। यह फैसला न केवल वक्फ कानून की वैधता बल्कि धार्मिक अधिकारों और सरकार के हस्तक्षेप की सीमाओं को लेकर एक ऐतिहासिक दृष्टिकोण तय करेगा।