15 साल के छात्र का गला घोंटकर मर्डर, उत्तराखंड के उधमसिंहनगर में दर्दनाक मौत देने की क्या वजह?
- एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में छात्र की हत्या गला दबाकर किया जाना प्रतीत हो रहा है। हालांकि मौत के कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगी।

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में ट्रांजिट कैंप स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में कक्षा छह में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। छात्र की लाश मंगलवार सुबह सिडकुल क्षेत्र के एक मैदान में मिली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से यूपी के बरखेड़ा (पीलीभीत) के रहने वाले देवदत्त गंगवार हाल में रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में रहते हैं। वह सिडकुल की एक कंपनी में काम करते हैं। उनका बेटा अंकित मंगलवार को किसी रैली में जाने की बात कहकर घर से निकला था।
इस के कुछ देर बाद पड़ोस में रहने वाले अंकित के फुफेरे भाई अभिषेक के फोन पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि अंकित सिडकुल क्षेत्र के मैदान में बेसुध पड़ा है। जब तक पिता व रिश्तेदार मौके पर पहुंचे, अंकित दम तोड़ चुका था।
एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में छात्र की हत्या गला दबाकर किया जाना प्रतीत हो रहा है। हालांकि मौत के कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच को चार टीमों का गठन किया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।