बेकाबू डंपर पेड़ से टकराकर पलटा, चालक व खलासी की मौत
Unnao News - उन्नाव के चमरौली गांव में एक बेकाबू ट्रक ने पेड़ से टकराकर पलटने से चालक और खलासी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां चालक और खलासी को मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य...

उन्नाव। अजगैन थाना क्षेत्र के चमरौली गांव के सामने मंगलवार देर रात बेकाबू ट्रक पेड़ से टकराकर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि चालक व खलासी समेत तीन लोग केबिन के अंदर फंस गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाल नवाबगंज सीएचसी भेजा। यहां डॉक्टर ने चालक व खलासी को मृत घोषित कर दिया। एक जख्मी युवक को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। अचलगंज थाना क्षेत्र के बदरका गांव के रहने वाले श्रीराम कुशवाहा का 28 वर्षीय बेटा रोहित डंपर लेकर चमरौली गांव की ओर जा रहा था। डंपर में खलासी के अलावा गेरुआखेड़ा गांव निवासी अमरजीत (25) पुत्र बृजपाल भी मौजूद था। तभी बेकाबू डंपर पेड़ से टकराकर पलटने से चालक रोहित व खलासी समेत तीन लोग केबिन में फंसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस डंपर के केबिन से घायलों को बाहर निकाल एंबुलेंस से नवाबगंज सीएचसी भेज दिया। जहां डॉक्टर ने चालक रोहित व खलासी को मृत घोषित कर दिया। वही जख्मी अमरजीत को प्राथमिक उपचार के बाद नवाबगंज सीएचसी डॉक्टर ने हालत नाजुक उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से चालक की पहचान रोहित के रुप में की गई है। वहीं डंपर मालिक संजय कुमार पुत्र सुदर्शन को मोबाइल से हादसे की सूचना दी गई। उधर पुलिस देर रात तक खलासी की पहचान नहीं कर सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।