सास संग भागे दामाद ने नौ दिन बाद चालू किया फोन, आज होनी थी बेटी की शादी
- अलीगढ़ में मडराक क्षेत्र से फरार दामाद व सास की तलाश में पुलिस की तीन टीमें अलग-अलग जिलों में भेजी गई हैं। इसी बीच नौ दिन बाद मंगलवार को दामाद का फोन कुछ देर के लिए चालू हुआ। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस दौड़ पड़ी।

अलीगढ़ में मडराक क्षेत्र से फरार दामाद व सास की तलाश में पुलिस की तीन टीमें अलग-अलग जिलों में भेजी गई हैं। इसी बीच नौ दिन बाद मंगलवार को दामाद का फोन कुछ देर के लिए चालू हुआ। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस दौड़ पड़ी। हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि फोन की लोकेशन कहां की है। उधर, 16 अप्रैल यानी आज के दिन बेटी की शादी होनी थी। इस पर पिता ने कहा कि वह जल्द ही दूसरी जगह बेटा का रिश्ता करेंगे।
मडराक के एक गांव निवासी युवती का रिश्ता दादों के युवक से हुआ था। 16 अप्रैल को शादी होना तय हुआ। इस बीच वह सास से अधिक बातें करने लगा। बातचीत के दौरान 38 साल की सास होने वाले 20 साल के दामाद को दिल दे बैठी। छह अप्रैल को दोनों कपड़ों की खरीदारी के बहाने फरार हो गए। सास घर से बेटी की शादी के लिए बने पांच लाख रुपये जेवरात और साढ़े तीन लाख रुपए भी ले गई। पुलिस ने कासगंज व उत्तराखंड दबिश दी, मगर सुराग नहीं मिला। 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इसमें युवक कासगंज रेलवे स्टेशन पर नजर आया।
इसी बीच मंगलवार दोपहर तीन बजे पिता ने दामाद को फोन लगाया तो वह दूसरी जगह व्यस्त बता रहा था। इसके बाद वे तत्काल थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनसे दोबारा फोन करने से मना कर दिया। साथ ही महिला सिपाहियों व दारोगा की एक टीम रवाना की गई। सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि कुछ सुराग मिले हैं, जिन पर काम किया जा रहा है। जल्द ही दोनों का पता चल जाएगा।
सूना पड़ा घर, पिता-पुत्री मौन
जिस घर में शादी की खुशियां थी, वह अब सूना पड़ा है। पिता व पुत्री दोनों मौन है। इतने दिन तक कई तरह के सवालों से जूझकर वे अब किसी से बात नहीं करना चाहते। पिता ने केवल इतना ही कहा कि पुलिस अब उनके जेवर व रुपये वापस करा दे। पत्नी से उनका कोई लेना-देना नहीं है। वहीं, बेटी की शादी अब दूसरी जगह करेंगे।