UP Agra Girl Suicide or Murder Police Investigating dead body found hanging from tree निर्मम हालत में पेड़ से लटका मिला लड़की का शव, शरीर में लगे कांटे-मुड़े पैर जमीन पर टिके, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Girl Suicide or Murder Police Investigating dead body found hanging from tree

निर्मम हालत में पेड़ से लटका मिला लड़की का शव, शरीर में लगे कांटे-मुड़े पैर जमीन पर टिके

  • यूपी के आगरा में एक लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच कर रही है। बताया गया कि बरहन क्षेत्र के गांव नगला बरी में मंगलवार सुबह 18 वर्षीय युवती का शव गांव में ही घर से 300 मीटर दूर पूर्व प्रधान के चबूतरे पर पेड़ से लटका मिला।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, आगराWed, 16 April 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on
निर्मम हालत में पेड़ से लटका मिला लड़की का शव, शरीर में लगे कांटे-मुड़े पैर जमीन पर टिके

यूपी के आगरा में एक लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच कर रही है। बताया गया कि बरहन क्षेत्र के गांव नगला बरी में मंगलवार सुबह 18 वर्षीय युवती का शव गांव में ही घर से 300 मीटर दूर पूर्व प्रधान के चबूतरे पर पेड़ से लटका मिला। युवती के भाई ने हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के मुताबिक गांव नगला बरी में मानसिंह की पुत्री रजनी (18) सोमवार को आंबेडकर जयंती में शामिल हुई। शाम को पड़ोस में ही शादी समारोह में दावत खाने के बाद घर आ गई। रात करीब 12:00 से रजनी अचानक गायब हो गई। परिजनों को पता चला तो खोजबीन भी की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। सुबह गांव में ही पूर्व प्रधान स्वर्गीय श्याम बाबू के चबूतरे पर नीम के पेड़ से दुपट्टे के फंदे से शव लटका मिला। पूर्व प्रधान के मकान में कोई व्यक्ति नहीं रहता है।

ये भी पढ़ें:यूपी में नाबालिग लड़के-लड़की ने जहर खाकर जान दी, साथ में दी थी 12वीं की परीक्षा

सूचना पर पहुंची थाना बरहन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष बरहन उदयवीर सिंह ने बताया कि युवती का शव गांव में ही मिली है। पैर मुड़े हुए थे। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मृतका के भाई करन सिंह ने बताया कि उनका एक माह पूर्व गांव के एक युवक से झगड़ा हुआ था। उस वक्त गांव के लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर शांत कर दिया था। लेकिन, दूसरा व्यक्ति आए दिन शराब पीकर गाली गलौज करता था। वह अक्सर धमकी देता था।

जमीन पर रखे थे पैर शरीर में लगे थे कांटे

रजनी का शव जिस पेड़ से लटका मिला उस पेड़ की ऊंचाई भी ज्यादा नहीं है। रजनी के घुटनों से पैर जमीन पर रखे हुए थे। उसके शरीर पर भी गोखरू जैसे कांटे लगे थे।