UP Shahjahanpur Minor Girl and Boy Commit suicide in Mathura given 12th exams together यूपी में नाबालिग लड़के और लड़की ने जहर खाकर जान दी, साथ में दी थी 12वीं की परीक्षा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Shahjahanpur Minor Girl and Boy Commit suicide in Mathura given 12th exams together

यूपी में नाबालिग लड़के और लड़की ने जहर खाकर जान दी, साथ में दी थी 12वीं की परीक्षा

  • यूपी के शाहजहांपुर निवासी नाबालिग किशोर व किशोरी ने मथुरा में मंगलवार सुबह जंक्शन स्टेशन के पास जहर खाकर जान दे दी। दोनों गेट नम्बर दो के पास मालगोदाम रोड की ओर टिन शेड में बेहोश पड़े मिले थे। पुलिस ने अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी मौत हो गई। सूचना पर घरवाले पहुंच गए थे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, मथुराWed, 16 April 2025 09:43 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में नाबालिग लड़के और लड़की ने जहर खाकर जान दी, साथ में दी थी 12वीं की परीक्षा

यूपी के शाहजहांपुर निवासी नाबालिग किशोर व किशोरी ने मथुरा में मंगलवार सुबह जंक्शन स्टेशन के पास जहर खाकर जान दे दी। दोनों गेट नम्बर दो के पास मालगोदाम रोड की ओर टिन शेड में बेहोश पड़े मिले थे। पुलिस ने अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी मौत हो गई। सूचना पर घरवाले पहुंच गए थे। मंगलवार सुबह मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो के सामने माल गोदाम पर बने टिन शेड में नाबालिग किशोर व किशोरी ने सल्फास खा लिया। इसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। ये देख राहगीरों ने 112 पर फोन कर पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी।

जीआरपी पुलिस ने दोनों को 108 नम्बर की एम्बुलेंस से उपचार को जिला चिकित्सालय भिजवा कर हाइवे पुलिस को सूचना दे दी। दोनों की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। इस दौरान नाबालिग युगल के पास बैग में मिले नम्बरों के आधार पर पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी। इस दौरान सीमा विवाद भी जीआरपी व हाइवे पुलिस के मध्य हो गया, लेकिन एसपी सिटी के हस्तक्षेप के बाद हाइवे पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी भिजवा दिए।

ये भी पढ़ें:अंसल पर शिकंजा कसना शुरू, 9 सदस्यीय जांच कमेटी बनी, 15 दिन में देगी रिपोर्ट

किशोरी के परिजन बोले, दोनों का हो पोस्टमार्टम

मंगलवार शाम दोनों के परिजन मथुरा आ गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों की पहचान कराने के बाद पुलिस ने शवों के पोस्टर्माटम की प्रक्रिया शुरु की तो किशोर के परिजनों ने इंकार कर दिया। वहीं किशोरी के परिजनों ने दोनों का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। इसके वाद पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम की तैयारी कर दी है। सोमवार को निकले थे मथुरा के लिये थाना प्रभारी निरीक्षक हाइवे आनंद कुमार शाही ने बताया कि जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिग छात्र-छात्रा एक ही गांव के थे, नजदीकी परिवार के थे। एक साथ कॉलेज में पढ़ते थे। सोमवार को घर से मथुरा आये थे और यहां आकर विषाक्त सेवन कर लिया। इसके चलते इनकी मौत हो गई।

एक ही कालेज से की थी 12 वीं की पढ़ाई

मथुरा आये मृतक किशोर के भाई ने बताया कि उसका छोटा भाई व किशोरी एक ही इंटर कालेज में पढ़ते थे। दोनों ने 12वीं की परीक्षा दी थीं। वहीं किशोरी के परिजनों का आरोप है कि सात अप्रैल को किशोर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। इसकी शिकायत उन्होंने कलान थाने में दी थी।

पुलिस में सीमा विवाद, एक घंटे बेड पर पड़े रहे शव

सीमा विवाद के चलते जीआरपी ने पल्ला झाड़ लिया के मामला हाइवे थाना क्षेत्र का है तो दूसरी ओर हाइवे थाना पुलिस मामले को जीआरपी की सीमा में होना बता रही थी। पुलिस के मध्य सीमा विवाद के चलते दोनों मृतक किशोर-किशोरी के शव करीब एक घंटे तक जिला अस्पताल के बेड पर ही पड़े रहे।