मारपीट की घटनाओं में गर्भवती महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल
Fatehpur News - फतेहपुर में दो मारपीट की घटनाओं में गर्भवती महिला समेत छह लोग घायल हो गए। बच्चों के विवाद के बाद बड़ों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें लाठी-डंडे चले। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मेडिकल...

फतेहपुर। मारपीट की दो घटनाओं में गर्भवती समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के चक हैवतपुर गांव में बच्चे मुन्ना व लकी खेल रहे थे, तभी बच्चों के बीच विवाद हो गया। बच्चों के विवाद के बाद बड़ों के बीच मुंहाचाही शुरू हो गई। एक-दूसरे को अपशब्द बोलने लगे और दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चल गए। एक पक्ष से 49 वर्षीय शादाब खान व 47 वर्षीय कल्लू खान, शहनाज बेगम पत्नी शादाब खान तथा 14 वर्षीय साहबान पुत्र शादाब खान, 28 वर्षीय बुशरा खातून पुत्री शादाब खान घायल हुए। दूसरे पक्ष से गर्भवती महिला रुबीना उम्र 42 वर्ष पत्नी कल्लू खान घायल हो गई। दोनों पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे पुलिसने दोनों पक्षों का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उधर कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के फरीदपुर गांव में खेत में गेहूं काटने की विवाद में रुखसाना उम्र 20 साल पुत्री कल्लू के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी रुखसाना का मेडिकल पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।