उत्तराखंड चारधाम यात्रा: केदारनाथ-गंगोत्री धामों पर वीआईपी दर्शन पर एडवाइजरी, धामी सरकार ने यह तय की डेडलाइन
- चारधाम यात्रा के पहले महीने में वीआईपी मूवमेंट को थामने पर जोर दिया गया है। मुख्य सचिव ने ही वीआईपी लोगों से उनकी सुविधा को देखते हुए यात्रा से बचने पर जोर दिया।

देहरादून, हिन्दुस्तान
Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर धामी सरकार ने फैसला लिया है। उत्तराखंड में गंगोत्री-यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ ही 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। चारधाम यात्रा पर वीआईपी लोगों के लिए एक अपील जारी की है।
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की ओर से सभी गणमान्य व्यक्तियों, राज्य स्तरीय अधिकारियों, न्यायपालिका के सदस्यों से दो मई से 31 मई के बीच यात्रा में शामिल होने से बचने का अनुरोध किया है।
चारधाम यात्रा के पहले महीने में वीआईपी मूवमेंट को थामने पर जोर दिया गया है। मुख्य सचिव ने ही वीआईपी लोगों से उनकी सुविधा को देखते हुए यात्रा से बचने पर जोर दिया। चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए यह अनुरोध किया गया है।
यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आधार्ड कार्ड आधारित पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। जिन श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है, उनके लिए ऋषिकेश, हरिद्वार, विकासनगर (हर्बटपुर, नयागांव) में ऑफलाइन पंजीकरण सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
जिस तारीख के लिए पंजीकरण कराया गया है, उसी तारीख को दर्शन की अनुमति होगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धाम में उपस्थित श्रद्धालुओं की संख्या के आधार पर ही मौके पर ऑफलाइन पंजीकरण किया जाएगा।
सुगम, सुरक्षित यात्रा को सरकार प्रतिबद्ध
सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने बताया कि राज्य प्रशासन श्रद्धालुओं को उचित सुविधाएं प्रदान करने को लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में आगामी चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने को राज्य सरकार तीर्थयात्रियों के लिए सुगम, सुखद और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है।
किमाड़ी मार्ग का काम 15 मई तक पूरा करने के निर्देश
देहरादून डीएम सविन बंसल ने चारधाम यात्रा और पर्यटक सीजन को देखते हुए मसूरी के वैकल्पिक रूट पर किमाड़ी मोटर मार्ग का काम 15 मई तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने मसूरी-किमाड़ी मार्ग निर्माण और मरम्मत के लिए 40 लाख की धनराशि स्वीकृत की थी, जिस पर निर्माण शुरू हो गया है। चारधाम यात्रा और पर्यटक सीजन में पर्यटकों की भारी आमद की संभावना है।
लिहाजा, डीएम ने कहा है कि मसूरी में शटल सेवा को ऑपरेशनल किया जाए। लाइब्रेरी चौक और पिक्चर पैलेस पर शटल संचालन के लिए वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था और शटल हेल्पडेस्क स्थापित की जाए।
हाथीपांव बैंड पर पुलिस और परिवहन विभाग से चिन्हित पार्किंग स्थलों पर मार्किंग की जाए। मसूरी डायवर्जन, देहरादून से किंक्रेग पार्किंग तक मार्ग पर शटल पार्किंग के साइन बोर्ड और संकेत लगाए जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।