Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar MLA Advocates for Modernization and Infrastructure Upgrade at Tamkuhi Road Railway Station
तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के लिए अपर महाप्रबंधक से मिले विधायक
Kushinagar News - कुशीनगर के विधायक डा. असीम कुमार राय ने पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक से मुलाकात की। उन्होंने तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण, यात्रियों की सुरक्षा, स्वच्छता, और डिजिटल सेवाओं के सुधार की मांग...
Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 16 April 2025 08:41 AM

कुशीनगर। तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण, बुनियादी सुविधाओं के विस्तार एवं अन्य महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक डा.असीम कुमार राय ने पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक डीके सिंह से गोरखपुर में मुलाकात की। उन्होंने अपर महाप्रबंधक को पत्रक देकर तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने एवं यात्रियों की सुरक्षा और आरामदायक यात्रा के लिए बुनियादी ढांचे के सुधार, स्वच्छता व्यवस्था और डिजिटल सेवा को सुदृढ़ करने, भविष्य की रेल कनेक्टिविटी को मजबूत कर तमकुहीरोड को रेल हब के रूप में विकसित करने आदि की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।