Amitabh Bachchan New Twitter Post How To Increase Your Followers says kam bolo kam likho अमिताभ बच्चन को मिल गया फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका, बताया- कम बोलो..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan New Twitter Post How To Increase Your Followers says kam bolo kam likho

अमिताभ बच्चन को मिल गया फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका, बताया- कम बोलो...

  • अमिताभ बच्चन ने एक्स पर नया पोस्ट डाला है। उनके इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि उन्हें समझ आ गया है कि एक्स फॉलोअर्स को कैसे बढ़ाया जाए। उन्होंने इस पोस्ट से पहले एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने चिंता जताई थी कि उनके फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 09:11 AM
share Share
Follow Us on
अमिताभ बच्चन को मिल गया फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका, बताया- कम बोलो...

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने एक्स हैंडल पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन नए पोस्ट करते हैं। उनके पोस्ट फैंस को काफी दिलचस्प लगते हैं। अब अमिताभ बच्चन ने एक नया पोस्ट किया है। इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें समझ में आ गया है कि एक्स फॉलोअर्स को कैसे बढ़ाया जाए। इस पोस्ट से पहले अमिताभ ने एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने चिंता व्यक्त की थी कि उनके फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे हैं।

अमिताभ बच्चन को मिल गया नंबर बढ़ाने का तरीका

अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में लिखा- समझ में आ गया, नंबर बढ़ाने का नुस्का- कम बोलो, कम लिखो!!! इस पोस्ट से पहले 14 अप्रैल को अमिताभ बच्चन ने पोस्ट किया था- "बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49M followers का नंबर बढ़ ही नहीं रहा है ।कोई उपाय हो तो बताइए !!!"

जब अमिताभ बच्चन को हुई नंबर्स नहीं बढ़ने की चिंता

अमिताभ बच्चन ने इस पोस्ट के बाद एक और पोस्ट लिखा था जिसमें अमिताभ ने उन लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उदाहरण के साथ समझाया था कि फॉलोअर्स कैसे बढ़ाने। धन्यवाद के साथ-साथ उन्होंने क्षमा भी मांगी। अमिताभ ने अपने पोस्ट में लिखा- "धन्यवाद उन सबका जिन्होनें मदद के कई example बताए, की फ़ॉलोवर्स कैसे बढ़ा सकते हैं। क्षमा चाहता हूँ - एक भी काम नहीं आया"

अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

अमिताभ के नुस्के वाले पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा- आप अधिक प्रशंसकों को प्राप्त करने के लिए 4 धाम का दौरा क्यों नहीं शुरू करते हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- सही बात है, अब आपके आराम करने के दिन है। एक तीसरे यूजर ने लिखा- पर सर मैं ऐसा एग्जाम्स में करता हूं तो नंबर कम हो जाते हैं, क्यों?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।