Ranveer Singh Don 3 Sharvari Wagh Replaces Kiara Advani Reports shooting to being 2025 end डॉन 3 में कियारा की जगह नजर आएंगी शरवरी, रणवीर संग बनेगी जोड़ी?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRanveer Singh Don 3 Sharvari Wagh Replaces Kiara Advani Reports shooting to being 2025 end

डॉन 3 में कियारा की जगह नजर आएंगी शरवरी, रणवीर संग बनेगी जोड़ी?

  • रणवीर सिंह के फैंस को उनकी फिल्म डॉन 3 का बेसब्री से इंतजार है। पहले खबर थी कि रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी फिल्म में नजर आनेवाली थीं, लेकिन वो फिल्म करने से पीछे हट गई हैं। अब रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में शरवरी वाघ नजर आ सकती हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 08:08 AM
share Share
Follow Us on
डॉन 3 में कियारा की जगह नजर आएंगी शरवरी, रणवीर संग बनेगी जोड़ी?

रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी फरहान अख्तर की डॉन 3 में नजर आनेवाले थे, लेकिन कियारा आडवाणी से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। कियारा आडवाणी के फिल्म से हटने के बाद फिल्म में शरवरी वाघ फीमेल लीड में नजर आ सकती हैं। शरवरी वाघ ने बंटी और बबली 2 से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्हें हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या में लीड रोल में देखा गया था। इसके अलावा, शरवरी आलिया भट्ट के साथ एक स्पाई यूनिवर्स में भी नजर आ सकती हैं। 

रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी शरवरी

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, शरवरी कियारा की जगह डॉन 3 में नजर आएंगी। सूत्रों ने मीडिया पोर्टल को बताया, "शरवरी और एक किसी और एक्ट्रेस के लिए विचार किया जा रहा था, लेकिन अब ये रोल शरवरी को मिल गया है। एक्सल मीडिया शरवरी को फिल्म में शामिल करके काफी उत्साहित है। शरवरी भी इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं।"

इस साल शुरू हो सकती है डॉन 3 की शूटिंग

रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि डॉन 3 की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है। शरवरी के काम की बात करें तो वो आलिया भट्ट के फिल्म अल्फा में नजर आएंगी। अल्फा यशराज फिल्म्स की पहली फीमेल स्पाई फिल्म होगी और इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है। 

कियारा इन दो फिल्मों में आएंगी नजर

वहीं, कियारा की बात करें तो माना जा रहा है उन्होंने प्रेग्नेंसी के चलते डॉन 3 छोड़ी है। रिपोर्स के मुताबिक, कियारा जुलाई के महीने में बच्चे को जन्म दे सकती हैं। कियारा आडवाणी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके पास अभी ऋतिक रोशन की वॉर 2 और यश की टॉक्सिक है। वॉर इस साल अगस्त में रिलीज हो सकती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।