New Release on 18th April upcoming web series and movies on ott and theater kesari 2 khauf logout New Release: 18 अप्रैल के दिन रिलीज होंगी 6 फिल्में-सीरीज, थिएटर के साथ-साथ OTT पर भी होगा धमाका
Hindi NewsगैलरीमनोरंजनNew Release: 18 अप्रैल के दिन रिलीज होंगी 6 फिल्में-सीरीज, थिएटर के साथ-साथ OTT पर भी होगा धमाका

New Release: 18 अप्रैल के दिन रिलीज होंगी 6 फिल्में-सीरीज, थिएटर के साथ-साथ OTT पर भी होगा धमाका

New Release: अप्रैल का महीना सिनेप्रेमियों के लिए काफी खास है। इस महीने कई सारी वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं। खासकर 18 अप्रैल के दिन।

Vartika TolaniWed, 16 April 2025 07:14 AM
1/7

अपकमिंग रिलीज

आइए एक नजर डालते हैं, 18 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों और ओटीटी पर रिलीज होने वालीं नई फिल्‍मों और वेब सीरीज की लिस्‍ट पर।

2/7

केसरी 2

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी 2' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है।

3/7

खौफ

प्राइम वीडियो पर 'खौफ' नाम की साइकोलॉजिकल हॉरर वेब सीरीज रिलीज हाेने वाली है। इसमें दिल्ली के गर्ल्‍स हॉस्‍टल की कहानी दिखाई गई है।

4/7

लॉगआउट

'लॉगआउट' एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें बाबिल खान ने प्रत्यूष दुआ का रोल प्ले किया है। प्रत्यूष एक 26 साल का सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है, जिसके 10 मिलियन फॉलोअर्स होने वाले हैं। प्रत्यूष की कहानी 18 अप्रैल से जी5 पर देख सकते हैं।

5/7

डेविड

'डेविड' एक मलयालम स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्‍म है। फिल्म में लिजोमोल जोस, विजयराघवन और सैजू कुरुप ने बेहतरीन काम किया है। ये फिल्म 18 अप्रैल के दिन जी5 पर रिलीज होगी।

6/7

लॉ एंड ऑर्डर: ऑर्गनाइज्ड क्राइम

जियोहॉटस्टार पर 'लॉ एंड ऑर्डर: ऑर्गनाइज्ड क्राइम' का पांचवा सीजन रिलीज होने वाला है।

7/7

ओक्लाहोमा सिटी बॉम्बिंग: अमेरिकन टेरर

ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म अल्फ्रेड पी मुर्रा फेडरल बिल्डिंग में हुए आतंकवादी ट्रक बम ब्लास्ट पर बनी है। ये 18 अप्रैल के दिन नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।