UCC rules Amendment Uttarakhand registrar able to register marriage divorce dhami government cabinet decisions उत्तराखंड में यूसीसी नियमावली में संशोधन, रजिस्ट्रार भी कर सकेंगे शादी-तलाक का रजिस्ट्रेशन, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़UCC rules Amendment Uttarakhand registrar able to register marriage divorce dhami government cabinet decisions

उत्तराखंड में यूसीसी नियमावली में संशोधन, रजिस्ट्रार भी कर सकेंगे शादी-तलाक का रजिस्ट्रेशन

  • ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सब-रजिस्ट्रार और एसडीएम रजिस्ट्रार की भूमिका सौंपी गई है। नगरीय क्षेत्रों में नगर पंचायत और पालिका में सब-रजिस्ट्रार का दायित्व ईओ और रजिस्ट्रार का दायित्व एसडीएम को दिया गया है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 07:48 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में यूसीसी नियमावली में संशोधन, रजिस्ट्रार भी कर सकेंगे शादी-तलाक का रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता-यूसीसी नियमावली में संशोधन को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है। इसके तहत विभिन्न जिलों में तैनात सब रजिस्ट्रार अब वसीयत के अलावा यूसीसी पोर्टल पर विवाह और तलाक संबंधी पंजीकरण के लिए अधिकृत होंगे।

वकीलों से सहमति के बाद सरकार ने यह फैसला लिया था, जिसे अब मंत्रिमंडल ने अपनी मंजूरी दी है। यूसीसी की नियमावली के अनुसार पंजीकरण के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग अधिकारियों को रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रार का दायित्व सौंपा गया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सब-रजिस्ट्रार और एसडीएम रजिस्ट्रार की भूमिका सौंपी गई है। नगरीय क्षेत्रों में नगर पंचायत और पालिका में सब-रजिस्ट्रार का दायित्व ईओ और रजिस्ट्रार का दायित्व एसडीएम को दिया गया है।

ये भी पढ़ें:कृषि, स्वरोजगार बढ़ाने-मिलेट सहत 5 नीतियों पर मुहर, कैबिनेट बैठक के अन्य फैसले

नगर निगम क्षेत्र में कर निरीक्षक को सब-रजिस्ट्रार और नगर आयुक्त को रजिस्ट्रार का दायित्व सौंपा गया है। स्टांप और पंजीकरण अधिनियम के तहत अब सब-रजिस्ट्रार भी विवाह और तलाक के पंजीकरण के लिए अधिकृत हो जाएंगे।

पेंशन निदेशालय के तहत आएंगे विभागों के लेखाकार

राज्य के सभी विभागों में तैनात लेखाकार और सहायक लेखाकार अब लेखा एवं हकदारी विभाग यानी पेंशन निदेशालय के तहत आएंगे। कैबिनेट ने इसके लिए अधीनस्थ लेखा संवर्ग सेवा संशोधन नियमावली को मंजूरी दे दी है। सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि लेखा संवर्ग के कुशल प्रबंधन के लिए विभिन्न सरकारी विभागों के अधीनस्थ लेखा संवर्ग के पदों को पुनर्गठित करने का निर्णय लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।