UP Ayodhya 84 kosi Parikrama marg Budget released 275 km Route Divided in 6 parts अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के लिए बजट जारी, 6 भाग में बंटा 275 किमी लंबा रूट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Ayodhya 84 kosi Parikrama marg Budget released 275 km Route Divided in 6 parts

अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के लिए बजट जारी, 6 भाग में बंटा 275 किमी लंबा रूट

  • अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य राममंदिर निर्माण के बीच रामनगरी अयोध्या के इर्द-गिर्द से गुजरने वाली 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर फोर लेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।

Srishti Kunj प्रमोद कुमार पांडेय, अयोध्याWed, 16 April 2025 07:32 AM
share Share
Follow Us on
अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के लिए बजट जारी, 6 भाग में बंटा 275 किमी लंबा रूट

अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य राममंदिर निर्माण के बीच रामनगरी अयोध्या के इर्द-गिर्द से गुजरने वाली 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर फोर लेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। कुल 3350 करोड़ लागत के 275 किमी लंबे 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टेंडर लगभग प्रक्रिया पूरी कर ली है और जमीन अधिग्रहण के साथ योजना पर काम शुरू कराया गया है। वहीं एनएचएआई की ओर से इस राजमार्ग के निर्माण की कवायद के बीच राजमार्ग के वार्षिक अनुरक्षण के लिए बजट जारी किया है। जिसके लिए ठेकदार की तलाश शुरू हो गई है।

कुल 275 किमी लंबे 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने छह भाग में विभाजित किया है और खंडवार निर्माण तथा वार्षिक अनुरक्षण की योजना पर काम कराया जा रहा है। प्राधिकरण की ओर से मार्ग के वार्षिक अनुरक्षण के लिए खंड एक से तीन का एक साथ बजट दिया गया है, जबकि खंड पांच और छह के लिए अलग-अलग बजट तय किया है। योजना के मुताबिक एनएचएआई की ओर से ठेकेदार की तलाश शुरू की गई है।

ये भी पढ़ें:अयोध्या में द्वितीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी शुरू, तीन दिन भव्य आयोजन

किस खंड पर कितना किया जाएगा खर्च

विभागीय कार्ययोजना के मुताबिक कुल छह खंड में विभाजित 227 वी राष्ट्रीय राजमार्ग 84 कोसी परिक्रमा पथ पर जनपद की सीमा स्थित खंड 4 के बीकापुर में चैनेज 73.300 से पटरंगा के चैनेज 140.96 तक कुल 45.600 किमी लंबे मार्ग के लिए अनुरक्षण के लिए दो करोड़ 52 लाख 51 हजार तथा खंड छह के तहत भुवन मदार मांझा से जगरनाथपुर के बीच चैनेज 160.200 से चैनेज 224.040 तक कुल 55 किलोमीटर परिक्रमा पथ के मररम्मत के लिए दो करोड़ 63 लाख 20 हजार रूपये का बजट स्वीकृत हुआ है।

इस पथ पर इन सुविधाओं का होगा विकास

84 कोसी परिक्रमा त्रेतायुगीन कौशलदेश की सीमा में स्थित जनपद अयोध्या समेत आसपास के जिलों अंबेडकरनगर, बस्ती, बाराबंकी और गोंडा से होकर गुजरती है। परिक्रमार्थी आसपास के जनपदों स्थित विभिन्न तीर्थ स्थलों, ऋषि-महर्षियों के आश्रमों, कुंडों तालाबों आदि पौराणिक काल से परिक्रमा करते रहे हैं। इसके धार्मिक और पौराणिक महत्व को लेकर केंद्र सरकार की ओर से 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग 227 बी घोषित किया गया था और पूरे परिक्रमा पथ को 45 मीटर चौड़ा टू लेन पेवर्ड ब्लाक सड़क बनाने की योजना पर काम चल रहा है।