Power Crisis Hits Over 200 Villages Due to Maintenance Work on Main Line सल्ट के दो सौ गांवों में सात घंटे बिजली आपूर्ति ठप, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsPower Crisis Hits Over 200 Villages Due to Maintenance Work on Main Line

सल्ट के दो सौ गांवों में सात घंटे बिजली आपूर्ति ठप

मेन लाइन पर कार्य चलने के कारण दो सौ से अधिक गांवों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों और व्यापारियों को बहुत परेशानी हुई। कई फीडर ठप पड़ गए और लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 18 April 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
सल्ट के दो सौ गांवों में सात घंटे बिजली आपूर्ति ठप

मेन लाइन पर कार्य चलने से ब्लॉक के दो सौ से भी अधिक गांवों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। सात घंटे से भी अधिक समय तक आपूर्ति बाधित रही। बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोग परेशान रहे। शुक्रवार को नैनी स्टेशन पर 132 केवीए की मेन लाइन मे कार्य चल रहा था। इस कारण सुबह करीब दस बजे से दो सौ से भी अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। मौलेखाल, झिमार, मानिला आदि फीडर ठप पड़ गए। लोगों को कार्य पूरा होने पर जल्द ही आपूर्ति सुचारू होने की उम्मीद थी, लेकिन शाम तक भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। सात घंटे से भी अधिक समय तक लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा।

लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शोपीस बनकर रह गए। वहीं, व्यापारियों व कारोबारियों को भी नुकसान झेलना पड़ा। सीएससी सेंटरों, वेल्डर, ब्यूटी पार्लर, आटा चक्की, मोबाइल आदि से जुड़े व्यापरियों का काम ठप रहा। बिजली आपूर्ति बाधित होने से मौलेखाल, शशिखाल, बांगीधार, जसपुर, मैणाकोट, देवीखाल, भैरंगखाल, रथखाल, डोटियाल, झिमार, कालीगाँव, पैसिया, चांच, बिरलगांव आदि गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। देर शाम तक भी आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी।

लोगों में रही नाराजगी

हिनौला और मरचूला फीडर को मछोड़ डिविजन से जोड़कर बिजली आपूर्ति सुचारू रखी गई थी, लेकिन मौलेखाल व अन्य फीडरों में आपूर्ति सुचारू नहीं की जा सकी। इस कारण अन्य फीडरों से जुड़े उपभोक्ताओं में नाराजगी रही। लोगों ने कहा कि मरचूला क्षेत्र के होटल व्यवसाइयों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उसे सुचारू रखा गया है।

नैनी स्टेशन पर 132 केवीए की मेन लाइन मे कार्य चला। इस कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। भिकियासैंण डिविजन से सप्लाई मिलने पर आरपूर्ति सुचारु हो जाएगी।

- तसनीफ अनवर, उपखंड अधिकारी शशिखाल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।