इंडियन गैस एजेंसी समेत दो दुकानों से एसी का कॉपर तार चोरी
Hardoi News - हरदोई, संवाददाता। डीएम आवास और कोतवाली शहर के बीच में स्थित इंडियन गैस एजेंसी समेत दो दुकानों में लगी छत पर एसी में लगा कॉपर तार चोरी हो गया। इस वारदा

हरदोई। डीएम आवास और कोतवाली शहर के बीच में स्थित इंडियन गैस एजेंसी समेत दो दुकानों में लगी छत पर एसी में लगा कॉपर तार चोरी हो गया। इस वारदात की सूचना शहर पुलिस को दी गई है। डीएम आवास के निकट स्थित एक इंडियन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर अमित कुमार की ओर से कोतवाली शहर में शुक्रवार को तहरीर दी गई। इसमें बताया गया कि गुरुवार की रात चोर गैस एजेंसी के शोरूम के पीछे से छत पर चढ़कर लगी दो एसी के कॉपरतार चोरी कर ले गए। वहीं पास में ही एक दुकान से भी एक में लगे कॉपर तार को काट ले गए। इस घटना से करीब 15 हजार रुपए के आसपास नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया यह घटना साल में हर बार हो जाती है। पिछले तीन साल में अब तक इस तरह की कई बार वारदातें हो चुकी हैं। इस तरह की वारदातों को लेकर पूरी मार्केट के व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने चोरों को पकड़े जाने की मांग की है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया इस मामले की जांच की जा रही है। जल्द चोरों का पता लगाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।