25 अप्रैल तक करें परिचालक पद को आवेदन
Hardoi News - हरदोई, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और एनसीसी एनएसएस

हरदोई। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और एनसीसी एनएसएस स्काउट गाइड संस्था के माध्यम से महिला अभ्यर्थियों को भर्ती किये जाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन हुआ। रोजगार मेले के माध्यम से 05-05 क्षेत्रों का क्लस्टर बना। चार चरणों में परिचालक पद के लिए इच्छुक महिला अभ्यर्थियों को निर्धारित अर्हता एवं योग्यता के आधार पर रोजगार मेले में आवेदन किये जाने तथा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का विकल्प प्रदान किया गया था। प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि समस्त क्षेत्रों में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से 25 अप्रैल 2025 तक आवेदन प्राप्त किये जा सकेंगे। 17 अप्रैल तक 4500 महिलाओं ने परिचालक पद पर आवेदन किया है। उनकी भर्ती प्रक्रिया गतिशील है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।