इटावा में बकाया वसूली को गई बिजली टीम पर हमला, जेई समेत चार घायल
Etawah-auraiya News - राजपुर गांव में शुक्रवार को बिजली विभाग की टीम पर हमले में चार लोग घायल हो गए। जेई अजय पाल ने बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए गांव का दौरा किया था। जब उन्होंने बिल जमा कराने का दबाव बनाया, तो गांववालों...

थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर बाद बकाया बिजली बिल वसूली करने गई बिजली विभाग की टीम पर गांव के लोगों ने हमला कर दिया। हमले में विभाग के जेई समेत चार लोग घायल हुये हैं। बिजली विभाग के जेई अजय पाल के पास राजपुर गांव से बिजली बिल न जमा करने की शिकायतें आ रहीं थीं। अधिकतर कनेक्शनधारकों ने कनेक्शन लेने के बाद से आज तक बिल जमा नहीं किया था। इसको लेकर शुक्रवार की दोपहर बाद जेई अजय पाल, लाइनमैन राजेश कुमार, शिवम, अमित दुबे के साथ गांव पहुंचे थे। जब बड़े बकायेदारों से बिल जमा कराने को दवाब बनाया तो वे गालीगलौज करने लगे। इसका विरोध किया तो लाठी डंडों से हमला कर दिया। महिला व पुरुषों ने टीम के साथ मारपीट की। जैसे तैसे टीम ने भागकर अपनी जान बचायी। भागने के बाद टीम थाने पहुंची और पुलिस को सूचना दी। जेई ने बताया कि गांव वालों ने दस्तावेज फाड़ दिये, मारपीट की और जिस फोन से वीडियो बनाये, वो भी तोड़ दिया। बसरेहर थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर में बिजली के अवर अभियंता व उनकी टीम के साथ गांव वालों ने मारपीट की है। एक महिला समेत तीन नामजद व एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।