एमपी के कटनी में मिली मानव तस्करी के आरोपियों की लोकेशन
Kausambi News - कोखराज थाना क्षेत्र की एक किशोरी का तीन लाख रुपये में सौदा करने के आरोप में माता-पिता और खरीदार मध्यप्रदेश के कटनी पहुंचे हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया है। पीड़िता...

कोखराज थाना क्षेत्र की किशोरी का तीन लाख रुपये में सौदा करने के आरोपी माता-पिता व खरीदार मध्यप्रदेश के कटनी जिला पहुंच गए हैं। लोकेशन मिलने के बाद शुक्रवार की शाम पुलिस की विशेष टीम ने वहां डेरा डाल दिया है। टीम आरोपियों की तलाश में देर रात तक दबिश देती रही। वहीं, एसपी ने इस सनसनीखेज प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कुल तीन टीमों का गठन कर दिया है। सर्विलांस सेल को भी चौकन्ना किया गया है। कोखराज क्षेत्र की पीड़िता के मुताबिक माता-पिता ने हरियाणा के पानीपत निवासी 50 वर्षीय संदीप त्यागी के हाथ उसका सौदा कर दिया था। आठ नवंबर 2024 को खरीदार संदीप साथियों के साथ उसके घर आया और दूसरे दिन तमाम विरोध के बावजूद उसे साथ लेकर चला गया। पीड़ित किशोरी का आरोप है कि आरोपी संदीप ने अपने घर ले जाकर बंधक बनाकर उसके साथ कई बार दुराचार किया था। मार्च 2025 में होली के त्योहार पर मिन्नतें करने पर आरोपी किशोरी को साथ लेकर उसके घर माता-पिता से मिलवाने आया था। यहां आने के बाद किशोरी माता-पिता के साथ कपड़ा खरीदने के बहाने बाजार गई और भागकर मौसी के यहां सरायअकिल पहुंच गई थी। उसने चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ बाल कल्याण समिति से भी शिकायत की थी। मामले में अध्यक्ष बाल कल्याण समिति कमलेश चंद के आदेश पर गुरुवार को कोखराज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह, भरवारी चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह व प्रभारी सीओ सिराथू की अगुवाई में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया। सर्विलांस सेल को लोकेशन मिली कि आरोपी मध्य प्रदेश के कटनी पहुंचे हैं। खबर मिलने के बाद शुक्रवार की शाम एक टीम ने वहां पहुंचकर दबिश दी।
पीड़िता का हुआ मेडिकल, आज होगा बयान
मुकदमा दर्ज करने के तत्काल बाद ही कोखराज पुलिस ने पीड़िता का 161 का बयान दर्ज कर लिया। शुक्रवार को अस्पताल भेजकर उसका मेडिकल कराया गया। हालांकि, इंटर्नल मेडिकल व एक्स-रे अभी नहीं हो सका है। जल्द ही इसे भी कराया जाएगा। इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि शनिवार को पीड़ित किशोरी का अदालत में कलमबंद बयान दर्ज कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।