गिरधरपुर गोशाला की क्षमता 350 की, रखे गए 547 मवेशी
Kausambi News - एसडीएम योगेश कुमार गौड ने गिरधरपुर और त्रिलोकपुर गौशाला का निरीक्षण किया। गिरधरपुर गौशाला में 500 से अधिक मवेशी होने पर कान्हा गौशाला में भेजने का निर्देश दिया गया। एसडीएम ने भूसा, हरा चारा, और गर्मी...
एसडीएम योगेश कुमार गौड ने बृहस्पतिवार को कडा ब्लांक के गिरधरपुर व त्रिलोकपुर गौशाला का निरीक्षण किया । बृहद गौशाला गिरधरपुर में पांच सौ से अधिक मवेशी होने पर सिराथू की कान्हा गौशाला में भेजना को कहा है। निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय केद्रो में भूसा, हरा चारा पानी व लू, गर्मी से बचाव के किए गए इंतजाम के बारे में जानकारी ली। बृहस्पतिवार की शाम उप जिलाधिकारी बृहद गौशाला गिरधरपुर गढी का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान केयरटेकर ने बताया साढे तीन सौ की क्षमता के के बाद 547 गौवंशों को रखा गया है। ओवरलोड होने के चलते परेशानी हो रही है। एसडीएम ने भूसा के पर्याप्त इंतजाम व हरे चारे , चूनी ,चोकर पशु आहार के बारे में जानकारी ली। त्रिलोकपुर गांव की गौशाला पहुंचे केयरटेकर ने बताया 92 को गौवंशों को संरक्षित किया गया है। इस दौरान से बचाव के लिए किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।