Land Mafia Attack Caretaker Assaulted Over Land Dispute in Bihar डीडीसी की भूमि का पिलर दबंगों ने तोड़ा, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsLand Mafia Attack Caretaker Assaulted Over Land Dispute in Bihar

डीडीसी की भूमि का पिलर दबंगों ने तोड़ा

नौतन जिले में भूमि माफिया और दबंगों के खिलाफ रैयतों को अपनी जमीन बचाना कठिन हो रहा है। मंगलपुर कला में डीडीसी के रामक्षत्रीय सिंह की जमीन पर दबंगों ने पिलर तोड़ दिया और केयर टेकर अशोक प्रसाद के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 19 April 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
डीडीसी की भूमि का पिलर दबंगों ने तोड़ा

नौतन, एक संवाददाता। जिले में भू माफियों व दबंगों से जमीन बचाना रैयतों के लिए चुनौती साबित हो रही है। भभुआ में डीडीसी के पद पर पदस्थापित थाना क्षेत्र के मंगलपुर कला के रामक्षत्रीय सिंह की जमीन पर लगे पिलर को दबंगों ने तोड़ दिया है। विरोध करने पर केयर टेकर अशोक प्रसाद से मारपीट की गई। उसे बचाने आये जग्गू पासवान से भी दबंगों ने मारपीट की। मामले में डीडीसी ने नौतन थाने में गुदरिया के आधा दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर, सीओ अल्का कुमारी ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में अभी तक नहीं आया है। मैंने हाल-फिलहाल में ही योगदान किया है। कर्मचारी से जांच कराउंगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीडीसी ने थाने को दिये आवेदन में कहा है कि मेरी निजी जमीन मंगलपुर गुदिरया मौजा में है। जमीन की देख-रेख केयर टेकर मंगलपुर के कला के अशोक पासवान व जग्गू पासवान करते हैं। बीते नौ अप्रैल को केयर टेकर अशोक प्रसाद ने मुझे बताया कि छठू सिंह व कन्हैया सिंह जमीन पर आये थे। उनलोगों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी, कहा कि अपने मालिक से बोल देना कि रंगदारी नहीं देने पर जमीन में लगा पिलर तोड़ देंगे और जमीन पर कब्जा कर लेंगे। रंगदारी की रकम नहीं दिये जाने पर दो दिन बाद 11 अप्रैल की सुबह मंगलपुर गुदरिया के छठू सिंह, कन्हैया सिंह, रामाशंकर सिंह, बलिंद्र सिंह, मिंटू देवी व किरण देवी समेत अज्ञात लोग मेरी जमीन पर पहुंचे और कब्जा करने का प्रयास करने लगे। उनलोगों ने पिलर तोड़ दिया। यह पिलर अंचल की ओर से पैमाइश के बाद स्थानीय पुलिस की देख-रेख में लगाई गई थी। केयर टेकर अशोक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। आरोपियों ने उसके गले में गमछा लपेट कर पहले पीटा और हत्या का प्रयास किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।