Water Minister Pravesh Verma told Delhi govt to deploy 1111 GPS enabled water tankers अब दिल्ली में होगा टैंकर की बूंद-बूंद का हिसाब, जलमंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया क्या करने जा रही सरकार, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Water Minister Pravesh Verma told Delhi govt to deploy 1111 GPS enabled water tankers

अब दिल्ली में होगा टैंकर की बूंद-बूंद का हिसाब, जलमंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया क्या करने जा रही सरकार

  • सबसे खास बात यह है कि यह टैंकर GPS डिवाइस से लैस होंगे, यानी टैंकर कब-कब कहां-कहां गए इसका पूरा हिसाब-किताब कमांड सेंटर में रहेगा और इसी वजह से पानी की बूंद-बूंद का हिसाब रखते हुए, टैंकर सप्लाई के नाम पर होने वाली धांधली को रोका जा सकेगा।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
अब दिल्ली में होगा टैंकर की बूंद-बूंद का हिसाब, जलमंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया क्या करने जा रही सरकार

दिल्ली सरकार के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए शहर वासियों को पानी की कमी ना हो, इसके लिए सरकार ने खास इंतजाम किए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार ने राजधानी में 1111 टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति करने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि सबसे खास बात यह है कि यह टैंकर GPS डिवाइस से लैस होंगे, यानी टैंकर कब-कब कहां-कहां गए इसका पूरा हिसाब-किताब कमांड सेंटर में रहेगा और इसी वजह से पानी की बूंद-बूंद का हिसाब रखते हुए, टैंकर सप्लाई के नाम पर होने वाली धांधली को रोका जा सकेगा। उन्होंने बताया कि पानी के इन टैंकरों को रविवार को बुराड़ी निरंकारी भवन से रवाना किया जाएगा।

टैंकरों को छोड़ने की तैयारी का निरीक्षण करने के लिए प्रवेश वर्मा शुक्रवार को निरंकारी ग्राउंड पहुंचे थे। इस बारे में जानकारी देते हुए जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'दिल्ली को जल संकट से मुक्त करने की दिशा में रविवार को बुराड़ी निरंकारी ग्राउंड से 1111 GPS-सक्षम पानी के टैंकरों को पूरे शहर के लिए रवाना किया जाएगा। हर टैंकर की निगरानी कमांड सेंटर से होगी, जिससे पारदर्शिता और समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित होगी। आज कार्यक्रम कि व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।'