Irrigation Department Launches Drive Against Encroachment on Canals in Bhujaini Chatty सिंचाई विभाग ने नहर की पटरी पर से हटवाया अतिक्रमण , Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsIrrigation Department Launches Drive Against Encroachment on Canals in Bhujaini Chatty

सिंचाई विभाग ने नहर की पटरी पर से हटवाया अतिक्रमण

Balia News - भीमपुरा में नहरों की सिल्ट सफाई के दौरान पुरा भूजैनी चट्टी पर अतिक्रमण के खिलाफ सिंचाई विभाग ने कार्रवाई की। दो साल से नोटिस दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर 59 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 18 April 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
सिंचाई विभाग ने नहर की पटरी पर से हटवाया अतिक्रमण

भीमपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। नहरों में सिल्ट की सफाई के दौरान पुरा भूजैनी चट्टी के आसपास नहर की पटरियों पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ सिंचाई विभाग ने अभियान चलाया। अधिशासी अभियंता मनोज सिंह व पुलिस टीम की मौजूदगी में हुई कार्रवाई से अफरातफरी मची रही। चौधरी चरण सिंह दोहरीघाट पंप कैनाल के बड़ी नहरों में सिल्ट की सफाई का काम चल रहा है। बेल्थरारोड तहसील के पुरा भुजैनी चट्टी के नहर पटरी पर गुमटी-खोमचा लगाकर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। बताया जाता है कि विभाग की ओर से दो साल से नहर की पटरी से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया जा रहा था। अतिक्रमण नहीं हटाने पर विभाग ने 59 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया। इसके बाद बीते 22 व 28 मार्च को डुग्गी पीटकर मुनादी कराई गई और एक सप्ताह का अल्टीमेटम विभाग द्वारा दिया गया। इसके बाद भी गुमटी-खोमचे समेत अन्य लोगों ने नहर की पटरी पर से अतिक्रमण नहीं हटाया।

इसके बाद शुक्रवार को सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज सिंह व भीमपुरा पुलिस भुजैनी चट्टी पर पहुंची। लोगों से अतिक्रमण हटाने की अपील की गयी। कुछ लोगों ने गुमटी हटाना शुरू कर दिया, जबकि कुछ लोग दुकान बंद कर फरार हो गए। इसके बाद बुलडोजर चलते ही सभी लोग अपना-अपना गुमटी और खोमचा हटाने लगे। इस दौरान एसडीओ रत्नेश कुमार वर्मा, जेई प्रिंस कुमार सिंह, मुन्ना कनौजिया, जिलेदार जितेन्द्र सिंह, एसआई राकेश वरुण आदि थे।

कोट

नहरों पर विभाग की ओर से परियोजना का कार्य चल रहा है। पुरा भुजैनी चट्टी पर नहर के पटरी अतिक्रमण के जद में थी। उसे हटाने के लिए बार-बार नोटिस देने के साथ ही मुनादी भी कराई गई थी। इसके बाद लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। अंतत: जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया। अन्य स्थानों पर भी अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

मनोज कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता, सिंचाई खंड (मऊ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।