एक ही चालान पर बार-बार बालू ढोने के मामले में दर्ज होगी प्राथमिकी
जांच में पकड़ी गई चोरी, सिपाही के फोन पे में पैसे डालने के मामले की भी हो रही है जांच है जांच औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र में एक ही चालान पर दो बार बालू

रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र में एक ही चालान पर दो बार बालू लाद कर ले जाने के मामले में कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। शुक्रवार को औरंगाबाद सदर एसडीपीओ-2 अमित कुमार ने स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही एक सिपाही पर फोनपे में पैसे लेने का भी आरोप लगाया गया था जिसकी जांच चल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार नाम के व्यक्ति के द्वारा परैया बालू घाट से बालू लाया जा रहा था। शुक्रवार को भी यह काम हो रहा था। स्थानीय पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर को रोककर चालान की मांग की गई। पता चला कि एक ही चालान पर बार-बार बालू ढोया जा रहा है। इस बीच एक अन्य युवक वहां पहुंचा और ट्रैक्टर पर लदा बालू गिराकर ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। इसके साथ ही मामले की सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को मिली। इसके बाद एसडीपीओ अमित कुमार ने घटनास्थल की जांच की। एसडीपीओ ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक के द्वारा एक ही चालान पर बार-बार बालू की ढुलाई की जा रही थी जो कर चोरी का मामला है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। बताया कि उक्त व्यक्ति के द्वारा फोन कर शिकायत की गई थी कि स्थानीय पुलिस के द्वारा पैसों की मांग की जा रही है। उसे फोन पे पर पैसे डालने की जानकारी दी है। इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस पदाधिकारी का पता लगाकर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।