Uttarakhand Party Criticizes Government for Unemployment and Agricultural Crisis ‘सरकारों की गलत नीतियों के कारण खेती हुई चौपट, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsUttarakhand Party Criticizes Government for Unemployment and Agricultural Crisis

‘सरकारों की गलत नीतियों के कारण खेती हुई चौपट

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने बेरोजगारी और खेती की समस्याओं के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। पार्टी ने ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ एकजुटता की अपील की और कहा कि युवाओं को स्थाई रोजगार की आवश्यकता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 18 April 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
‘सरकारों की गलत नीतियों के कारण खेती हुई चौपट

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने बेरोजगारी, ठेकेदारी प्रथा, खेती आदि को लेकर सरकार पर निशाना साधा। कहा कि सरकारों की नीतियों के कारण ही राज्य में खेती चौपट हुई है। उन्होंने ठेका, संविदा और मानदेय कर्मियों से एकजुट होने की अपील की। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि बेरोजगारी के कारण राज्य के युवा परेशान हैं। सरकार को युवाओं को को स्थाई व सुरक्षित रोजगार देने की जरूरत है। सरकारी, अर्धसरकारी, गैरसरकारी, विभागों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग आदि क्षेत्रों में हजारों युवा ठेकेदारी, संविदा, मानदेय और अंशकालिक कर्मी के रूप में नियोजित हैं। वह परिवार के भविष्य को लेकर तनाव और अनिश्चितता के शिकार हो रहे हैं।

कहा कि राज्य बनने के बाद उत्तराखंड में सरकारों की नीतियों से खेती, किसानी भी चौपट हो गई है। उन्होंने आने वाले अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सभी लोगों, ट्रेड यूनियन कर्मचारी, श्रमिक, छात्र, युवा, महिला संगठनों, आंगनबाड़ी, आशा, भोजनमाता व महिला समूहों से समस्याओं के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।