फाइब्रॉएड-यूट्रस हटाने वाले डॉक्टर के क्लिनिक पहुंचे थे अरबाज खान और शूरा खान, नहीं है प्रेग्नेंसी?
- बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान के दूसरी बार पिता बनने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है शूरा खान प्रेग्नेंट हैं। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक शूरा प्रेग्नेंट नहीं हैं। उन्हें मैटरनिटी क्लिनिक नहीं बल्कि फाइब्रॉएड और यूट्रस हटाने के डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर देखा गया था।

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शूरा और अरबाज को एक क्लिनिक के बाहर मेडिकल हिस्ट्री इ फाइल के साथ देखा जा सकता है। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर शूरा की प्रेग्नेंसी और अरबाज के दूसरी बार पापा बनने की खबर तेज हो गई। लेकिन एक नई रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि शूरा प्रेग्नेंट नहीं हैं।
पिंकविला ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें अरबाज और शूरा को क्लिनिक के बाहर देखा गया था। वीडियो सामने आते ही हुए सोशल मीडिया पर उन्हें पेरेंट्स बनने की बधाई दी जाने लगी। लेकिन असल में शूरा मैटरनिटी क्लिनिक नहीं बल्कि महिलाओं का फाइब्रॉएड क्लिनिक था जिसे डॉक्टर राकेश सिन्हा चलाते हैं। डॉक्टर राकेश सिन्हा और डॉक्टर मंजू सिन्हा फाइब्रॉएड और यूट्रस हटाने में अपनी विशेषज्ञता के लिए दो गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स बनाए हैं। अरबाज और शूरा को डॉक्टर सिन्हा के क्लिनिक के बाहर देखा गया था जिससे प्रेग्नेंसी की खबर सिर्फ अफवाह लग रही है। हालांकि, दोनों इस क्लिनिक क्यों पहुंचे थे इसका कारण अभी सामने नहीं आया है।
बता दें, अरबाज और शूरा ने करीब एक साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद निजी समारोह में परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली थी। शादी के बाद से दोनों एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर प्यार दिखाते देखा गया है। हालांकि, शूरा पैपराजी से बचती नजर आई हैं। लेकिन अरबाज ने एक इंटरव्यू में अपनी दूसरी शादी और शूरा को डेट करने पर बात की थी। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अरबाज खान ने कहा था,“लोग इस बात से हैरान हैं या हैरान हो सकते हैं, लेकिन हमने यह कदम उठाने से पहले एक साल से डेटिंग की थी। हम जो कर रहे थे, उसके बारे में हम बहुत पक्के थे। हम बहुत भाग्यशाली थे कि हम कॉफी शॉप के बाहर मिलते थे और जब मैं उसे लेने या छोड़ने जाता था, तो कोई हमें नहीं देखता था। और वह खुश थी कि वहां कोई पैप नहीं था, लेकिन अब, मैं कॉफी शॉप में जाने से पहले ही वहां पैपराजी पहुंच जाते हैं।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।