पुरानी पेंशन को अटेवा ने चलाया जागरूकता अभियान
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा से जुड़े
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा से जुड़े शिक्षकों और कर्मचारियों ने कई कार्यालयों में जन संपर्क अभियान चलाया। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मांग पत्र भी सौंपा।
जिलाध्यक्ष टीपी सिंह के नेतृत्व में जनपद मुख्यालय के एडीएम कार्यालय, भू अध्यापित कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय, कलक्ट्रेट, जिला कोषागार, जिला खाद्य एवं विपणन कार्यालय एवं अन्य विभिन्न कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों से मुलाकात की। इस दौरान आगामी कार्यक्रम पुरानी पेंशन बहाली के लिए 1 मई दिल्ली चलो अभियान की जानकारी देते हुए दिल्ली चलने की अपील की। प्रदेश संगठन मंत्री राजेश जायसवाल ने कहा कि शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के लिए एकजुट होना पड़ेगा। मण्डल अध्यक्ष डॉ. नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक अटेवा का आंदोलन नहीं रुकेगा। हम हर हाल में पुरानी पेंशन प्राप्त करके ही रहेंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनपद के विभिन्न कार्यालयों में समस्त कर्मचारियों से पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया जा रहा है। उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह व जिला कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार गुप्त ने कहा कि सभी शिक्षक एवं कर्मचारी अटेवा का साथ दें। क्योंकि अटेवा ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो पूरे मनोयोग से पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष करेगा। इस दौरान विनीत सिंह, मनीष, राकेश चंद्रा, मनोज कुमार, भूपेंद्र गुप्ता, सुनील कुमार, मंसूर आलम, कन्हैया लाल, मंयक प्रजापति आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।