Villagers Demand Fair Compensation for Land Acquisition in New Railway Project ग्रामीणों ने मुआवजा दर बढ़ाने की मांग को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsVillagers Demand Fair Compensation for Land Acquisition in New Railway Project

ग्रामीणों ने मुआवजा दर बढ़ाने की मांग को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

Maharajganj News - महराजगंज के महुअवा के ग्रामीणों ने एडीएम को ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने आनंदनगर-बाया-घुघली नई रेलवे लाइन परियोजना के तहत अधिग्रहित भूमि के लिए उचित मुआवजा मांग किया। ग्रामीणों का कहना है कि मुआवजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 16 April 2025 08:07 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों ने मुआवजा दर बढ़ाने की मांग को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पालिका क्षेत्र के महुअवा के ग्रामीणों ने एडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने आनंदनगर-बाया-घुघली नई रेलवे लाइन परियोजना के तहत अधिग्रहित की जा रही भूमि के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की।

ग्रामीण अशोक पटेल, शैलेन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार, अजय वर्मा, विपिन कुमार, नसीम अहमद, अंकुर गुप्ता, आसिम खान ने बताया कि इस परियोजना के लिए उनकी कीमती भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। सक्षम प्राधिकारी द्वारा 28 नवंबर 2024 को पारित एवार्ड में मुआवजा राशि बहुत ही कम निर्धारित की गई है। उन्हें प्रति हेक्टेयर दर से मुआवजा दिया जा रहा है, जबकि उनकी भूमि पहले से ही व्यवसायिक श्रेणी की है और वर्गमीटर के आधार पर बेची जा चुकी है। ग्रामीणों ने कहा कि वे इस संबंध में जिलाधिकारी न्यायालय में कई वाद दायर कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने मांग की कि उनकी पत्रावली का शीघ्र निस्तारण करते हुए न्यायहित में 11,000 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से मुआवजा दिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।