Inauguration of Tata-Hatia MEMU Train from Adityapur Railway Station आदित्यपुर से खुला टाटा हटिया मेमू ट्रेन, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsInauguration of Tata-Hatia MEMU Train from Adityapur Railway Station

आदित्यपुर से खुला टाटा हटिया मेमू ट्रेन

आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से बुधवार को टाटा हटिया मेमू ट्रेन का शुभारंभ हुआ। यह सुबह चार बजे आदित्यपुर से खुलने वाली पहली ट्रेन है, जो रांची जाएगी। इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरWed, 16 April 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on
आदित्यपुर से खुला टाटा हटिया मेमू ट्रेन

आदित्यपुर। आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से टाटा हटिया मेमू ट्रेन का बुधवार को शुभारंभ हो गया। सुबह तड़के चार बजे आदित्यापुर रेलवे स्टेशन से खुलनेवाली यह पहली ट्रेन है जो हटिया जायेगी। यह ट्रेन पहले टाटा से खुलती थीं। अब आदित्यपुर से यह ट्रेन की शुरुआत की गई है। लंबे इंतजार के बाद आदित्यपुर से खुलनेवाली यह पहली पैसेंजर ट्रेन है, जो रांची तक जाएगी। इससे कामकाजी लोगों के साथ साथ रांची जानेवाले यात्रियों को सुविधा होगी। सुबह में झारखण्ड चेतना मंच और आदित्यापुर कि जनता के द्वारा इस ट्रेन का स्वागत ड्राइबर और गार्ड को माला पहना के किया गया। साथ ही रेलवे अधिकारियों से माँग किया गया कि यथा शीघ्र अन्य ट्रेनों का परिचलन आदित्यापुर स्टेशन से शुरू किया जाए। झारखण्ड चेतना मंच बहुत दिनों से कुछ प्रमुख ट्रेनों का ठहराव आदित्यपुर स्टेशन में करने कि माँग पर आदोलन चला रहा है। इस दौरान मंच के अध्यक्ष सुरेशधारी, श्रीनिवास यादव, राहुल यादव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।