dwarka court in delhi get bomb threat entire premises vacated case hearing stopped दिल्ली की द्वारका कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पूरा परिसर कराया खाली; मामलों की सुनवाई रुकी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़dwarka court in delhi get bomb threat entire premises vacated case hearing stopped

दिल्ली की द्वारका कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पूरा परिसर कराया खाली; मामलों की सुनवाई रुकी

दिल्ली के द्वारका में स्थित जिला अदालत को बम से उड़ाने की कॉल मिलने से हड़कंप मच गया है। पूरे अदालत परिसर को एहतियातन खाली करवा लिया गया है। जजों को जिला जज की तरफ से मैसेज आया था।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हेमलता कौशिकWed, 16 April 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली की द्वारका कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पूरा परिसर कराया खाली; मामलों की सुनवाई रुकी

दिल्ली की द्वारका जिला अदालत में बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे अचानक उस समय हड़कंप मच गया, जब न्यायधीशों ने तत्काल कोर्टरूम खाली करने के निर्देश दिए। सभी अदालतों के न्यायाधीशों ने मोबाइल पर मिले संदेश के बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए लोगों को अदालत परिसर से तुरंत निकल जाने को कहा। वहीं, सभी मुकदमों की सुनवाई को स्थगित कर अगली तारीख देने को भी कहा गया।

अधिवक्ता राजेश कौशिक ने बताया कि वह इस सूचना के समय कोर्ट नम्बर 511 अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गुरमोहिनी कौर की अदालत में मौजूद थे। तभी न्यायाधीश को व्हाट्सएप पर जिला न्यायाधीश की तरफ से मैसेज मिला। न्यायाधीन ने इस मैसेज को पढ़ने के बाद आनन-फानन में कोर्टरूम खाली करने को कहा। साथ ही कहा कि सभी मामलों में अगली तारीख दे दी जाएगी। इसकी जानकारी कोर्टरूम में मौजूद शिकायतकर्ता व आरोपी वेबसाइट पर बाद में देख सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोग कोर्टरूम व अदालत परिसर से बाहर चले जाएं, क्योंकि यह सभी की सुरक्षा का मामला है।

भारी पुलिसबल है तैनात

इस सूचना के तत्काल बाद अदालत परिसर व परिसर के बाहर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। एक तरफ जहां एक-एक व्यक्ति को अदालत परिसर से बाहर करने का काम सुरक्षा एजेंसियों ने संभाल लिया है। वहीं प्रवेश द्वारा को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। हालांकि वकीलों के चैंबर ब्लॉक को खाली नहीं कराया गया। वकील अपने चैंबर में मौजूद हैं। पुलिस परिसर की छानबीन में जुटी है। बम स्क्वॉड व अन्य एजेंसियां जांच में लगी हैं। खबर लिखे जाने तक कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है। प्राथमिक स्तर पर यह शरारती तत्व का काम लग रहा है।

जज भी अपने चैंबर में हैं मौजूद

बेशक अदालत परिसर को खाली करा लिया गया है। लेकिन न्यायाधीश अपने चैंबर में मौजूद हैं। अदालतकर्मी भी अदालत परिसर के उस हिस्से में हैं जहां न्यायधीशों के चैंबर हैं। क्योंकि वहां सामान्य लोगों के आने-जाने पर सख्त प्रतिबंध है। साथ ही वहां की सुरक्षा भी हमेशा पुख्ता रहती है। इसलिए वहां किसी तरह का खतरा ना होने के मद्देनजर न्यायाधीश अपने चैंबर में बैठे हैं।

कब-कब मिली स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

- 8 दिसंबर को करीब 40 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल आए थे। इन ईमेल में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। 30 हजार अमेरिकी डॉलर की फिरौती भी स्कूलों से मांगी गई थी।

- 13 दिसंबर को दिल्ली के 16 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इनमें डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूल शामिल थे।

- 16 दिसंबर को करीब 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली।

- 17 दिसंबर को दो स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी।

अस्पतालों को भी मिल चुकी है उड़ाने की धमकी

पिछले वर्ष मई और अगस्त में दिल्ली के बड़े नामचीन अस्पतालों को भी बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल प्राप्त हुए थे। उस दौरान जीटीबी, गंगाराम, दीन दयाल उपाध्याय, बुराड़ी स्थित सरकारी अस्पताल, संजय गांधी अस्पताल, एम्स, सफदरजंग व अन्य अस्पतालों को मेल किए गए थे