DC vs RR head to head record who is ahead against each other Delhi Capitals vs Rajasthan Royals DC vs RR: IPL के मुकाबलों में अब तक कौन रहा भारी? जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025DC vs RR head to head record who is ahead against each other Delhi Capitals vs Rajasthan Royals

DC vs RR: IPL के मुकाबलों में अब तक कौन रहा भारी? जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड

  • DC vs RR head to head record: इंडियन प्रीमियर लीग में अक्षर पटेल की टीम संजू सैमसन की सेना से भिड़ेगी। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले इस मैच में दोनों टीमें जीतना चाहेंगी।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 April 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on
DC vs RR: IPL के मुकाबलों में अब तक कौन रहा भारी? जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड

DC vs RR head to head record: इंडियन प्रीमियर लीग में अक्षर पटेल की टीम संजू सैमसन की सेना से भिड़ेगी। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले इस मैच में दोनों टीमें जीतना चाहेंगी। वैसे तो दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। उसकी स्थिति काफी मजबूत, लेकिन इसके बावजूद वह कहीं से भी ढील बरतने के मूड में नहीं होगी। दूसरी तरफ राजस्थान की टीम यह मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में खुद को ऊपर ले जाने की कोशिश करेगी। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें 15 जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम थोड़ा आगे है। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने 14 जीत दर्ज की है। पिछले सात मैचों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने चार मैच जीते हैं।

पिछली भिड़ंत में ऐसा रहा हाल
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पिछली बार दोनों के बीच मैच आईपीएल 2024 में खेला गया था। इस मैच में राजस्थान की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में दिल्ली की टीम ने 20 रनों से जीत दर्ज की थी। दिल्ली की टीम एक बार फिर से वही जादू दोहराने की कोशिश करेगी। वैसे अगर अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैचों की बात करें तो यहां पर कुल 91 मैच खेले गए हैं। इसमें 44 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है। दूसरी बार बैटिंग करने वाली टीमों ने 46 बार मैच जीते हैं। एक बार ऐसा हुआ है जब मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है।

ये भी पढ़ें:प्रीति जिंटा ने चहल को दिया इनाम, यादगार प्रदर्शन पर मिली जादू की झप्पी
ये भी पढ़ें:काश! अजिंक्य रहाणे ने नहीं की होती वो गलती, एक चूक और हार गए जीती बाजी
ये भी पढ़ें:मुसीबत में भी न आए काम, मैक्सवेल फिर रहे नाकाम; खूब उड़ रहा है मजाक

टॉस में फिफ्टी-फिफ्टी
टॉस के मामले में आंकड़ा फिफ्टी-फिफ्टी का है। 45 बार टॉस जीतने वाली तो 45 बार टॉस हारने वाली टीमों ने मैच जीते हैं। इस स्टेडियम पर सबसे बड़ा स्कोर सनराइर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में था जो 2024 में खेला गया था। इस मैच में 7 विकेट पर 266 रन बने थे। वहीं, सबसे छोटा स्कोर 10 विकेट के नुकसान पर 66 रन था। यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। अगर बात करें पहली पारी में बने औसत रन की तो यह है 170 रनों का।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।