मुसीबत में भी न आए काम, मैक्सवेल फिर रहे नाकाम; पंजाब किंग्स के बल्लेबाज का उड़ा मजाक
- Glenn Maxwell: आईपीएल में पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराकर इतिहास रच दिया है। हालांकि इस मैच में भी ग्लेन मैक्सवेल नहीं चले। इसके बाद कमेंटेटर्स और फैन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
Glenn Maxwell: आईपीएल में पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराकर इतिहास रच दिया है। हालांकि इस मैच में भी ग्लेन मैक्सवेल नहीं चले। इसके बाद कमेंटेटर्स और फैन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल के पास सुनहरा मौका था। टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद वो बल्ले से दम दिखाकर पंजाब को बड़े स्कोर तक ले जा सकते थे। लेकिन मैक्सवेल ऐसा कुछ करने में नाकाम रहे। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डल ने भी मैक्सवेल की जमकर क्लास लगाई। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर इस मैच में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बना। मैक्सवेल ने 10 गेंदों पर मात्र सात ही रन बनाए। वह पंजाब किंग्स की पारी के नौवें ओवर में आउट हुए।
छह मैच और महज 41 रन
आईपीएल 2025 में मैक्सवेल ने अभी तक छह मैचों में मात्र 41 ही रन बनाए हैं। मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर साइमन डल ने मैक्सवेल का मजाक उड़ाया। क्रिकबज से बात करते हुए डल ने कहाकि उन्होंने अपने औसत से एक ज्यादा बनाया। हकीकत यह है कि वह इस गेंद को समझ ही नहीं पाए। डल ने आगे कहाकि वरुण ने पहले ही कहा था कि कंप्यूटर पर आपने कितना ही मेरी गेंदों को देखा हो। हकीकत यह है कि मैदान में आपको मुझे खेलना ही पड़ेगा। आपको यह समझना ही पड़ेगा कि गेंद क्या कर रही है, गेंद किधर जा रही है।
साइमन डल ने मैक्सवेल के डिफेंस में सेंध लगाने के लिए वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की। बता दें कि केकेआर ने पंजाब किंग्स को 16 ओवरों में मात्र 111 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने दो-दो विकेट हासिल किए थे। हर्षित राणा केकेआर के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्हें कुल तीन विकेट मिले थे।
ऐसा रहा मैच का हाल
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल ने लय में वापसी करते हुए 28 रन पर चार विकेट लेकर पंजाब किंग्स को 16 रन की यादगार जीत दिलाई पंजाब किंग्स को 15.3 ओवर में 111 रनों पर रोकने के बाद, केकेआर सात ओवर में दो विकेट पर 60 रन बनाकर आसान जीत की ओर बढ़ रहा था लेकिन इसके बाद चहल ने केकेआर के मध्य क्रम को झकझोर कर पंजाब को रोमांचक जीत दिलाई। केकेआर की टीम 15.1 ओवर में 95 रनों पर ऑल आउट हो गई। आईपीएल में यह सिर्फ पांचवां मौका है जब दोनों टीमें ऑल आउट हो गईं।
पंजाब किंग्स ने इसके साथ ही आईपीएल में सबसे छोटे स्कोर का सफलता पूर्व बचाव करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले सबसे कम स्कोर का बचाव चेन्नई सुपर किंग्स ने 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 116 रन बनाकर किया था। पंजाब के लिए मार्को यानसेन ने भी तीन विकेट लिये जबकि अर्शदीप, जेवियर बार्टलेट और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।