Punjab Kings becomes 1st team to defend 111 runs in IPL in Full match know who defend lowest score in IPL 111 रन डिफेंड करके पंजाब किंग्स ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड, जानिए और किस टीम ने IPL डिफेंड किए हैं सबसे कम रन
Hindi Newsगैलरीखेल111 रन डिफेंड करके पंजाब किंग्स ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड, जानिए और किस टीम ने IPL डिफेंड किए हैं सबसे कम रन

111 रन डिफेंड करके पंजाब किंग्स ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड, जानिए और किस टीम ने IPL डिफेंड किए हैं सबसे कम रन

  • पंजाब किंग्स ने 111 रन बनाने के बावजूद करिश्माई जीत दर्ज की। पंजाब किंग्स ने केकेआर को 16 रन से हराया और तीसरी बार आईपीएल के इतिहास में 120 रनों से कम के स्कोर को डिफेंड किया। अन्य टीमें टॉप 5 में कौन सी हैं, ये जान लीजिए।

Vikash GaurTue, 15 April 2025 11:02 PM
1/6

पंजाब किंग्स का करिश्मा

पंजाब किंग्स ने तीसरी बार 120 से कम रनों का टोटल आईपीएल के इतिहास में डिफेंड किया है। आईपीएल 2025 में पहली बार किसी टीम ने इतने कम स्कोर को डिफेंड करने में सफलता हासिल की है। हालांकि, आईपीएल में सबसे कम टोटल को डिफेंड करने का रिकॉर्ड संयुक्त रुप से पंजाब के ही नाम है। इस मैच में एक समय पर लग रहा था कि इस मैच को केकेआर आसानी से जीत जाएगी, लेकिन पंजाब ने 111 रन बनाकर भी मैच जीत लिया। बाकी अन्य टीमें टॉप 5 में कौन सी हैं, ये जान लीजिए।

2/6

RCB के नाम है सबसे कम टोटल को डिफेंड करने का रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में सबसे कम टोटल को डिफेंड करने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पंजाब किंग्स के नाम है, लेकिन विकेट गिरने के लिहाज से आरसीबी नंबर वन है, जिसने सीएसके के खिलाफ बेंगलुरू में 2013 में 106 रन बनाकर भी जीत दर्ज की थी। हालांकि, ये मैच बारिश से बाधित था और 8-8 ओवर का मैच खेला गया था।

3/6

पंजाब का रहा है जलवा

पंजाब किंग्स की बात करें तो उन्होंने भी 106 रन बनाकर जीत दर्ज की हुई है। ये मैच मोहाली में 2015 में खेला गया था, जो बारिश के कारण 10-10 ओवर का हुआ था। पंजाब किंग्स ने साल 2009 में 119 रन भी डिफेंड किए हैं। इस तरह टीम तीन बार 120 से कम के स्कोर को डिफेंड करने वाली आईपीएल की एकमात्र टीम है।

4/6

पंजाब किंग्स नंबर वन

पंजाब किंग्स अब 20-20 ओवर के मैच में 111 रन डिफेंड करने वाली आईपीएल में पहली टीम है, जिसने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 में मुल्लांपुर में ये अद्भुत कारनामा किया है, जहां केकेआर को उन्होंने 95 रनों पर ढेर कर दिया।

5/6

धोनी के धुरंधर भी कर चुके हैं कमाल

चेन्नई सुपर किंग्स भी इस लिस्ट में शामिल है, जो चौथे नंबर पर है। सीएसके ने पंजाब की टीम के खिलाफ 2009 में 116 रन डिफेंड किए थे। ये मुकाबला डरबन में खेला गया था, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब 92 रन पर ढेर हो गई थी।

6/6

हैदराबाद है लिस्ट में पांचवें पायदान पर

सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 120 रनों से कम के स्कोर को डिफेंड किया हुआ है। ये साल 2018 में वानखेड़े के मैदान पर हुआ था, जहां 118 रन बनाकर भी एसआरएच को जीत मिली थी। मुंबई अपने होम ग्राउंड पर 87 रन पर ढेर हो गई।