हस्तरेखा: हाथ की तर्जनी और मध्यमा उंगली बराबर होना शुभ होता है या अशुभ? जानें
- Palmistry: कई लोगों के हाथ की तर्जनी व मध्यमा उंगली की लंबाई एक समान होती है। जानें हाथ की तर्जनी व मध्यमा उंगली का बराबर होना शुभ होता है या अशुभ?

Index finger aur middle finger: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हाथ में अंगूठे के बगल वाली उंगली को इंडेक्स फिंगर या तर्जनी उंगली कहा जाता है। हाथ की सबसे बड़ी उंगली को मध्यमा या मिडिल फिंगर कहते हैं। वैसे तो मिडिल फिंगर से इंडेक्स उंगली छोटी होती है लेकिन इसका मिडिल फिंगर के बराबर होना शुभ माना जाता है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, इंडेक्स यानी तर्जनी उंगली को देखकर व्यक्ति के धन, पद व स्वभाव के बारे में पता लगाया जा सकता है। जानें इंडेक्स फिंगर से जुड़ी खास बातें-
1. अगर इंडेक्स फिंगर (तर्जनी उंगली) मिडिल फिंगर (मध्यमा उंगली) के बराबर होती है तो या सामान्य से थोड़ी लंबी होती है, तो ऐसे लोग धनवान व उच्च पदों पर काम करने वाले होते हैं।
2. इंडेक्स फिंगर मिडिल फिंगर से बड़ी हो तो, ऐसा व्यक्ति ज्यादा घमंड करने वाला होता है। ऐसे लोग खुद को सबसे ऊपर समझते हैं।
3. तर्जनी उंगली की लंबाई सामान्य से कम होती है, तो ऐसे लोग महत्वाकांक्षी नहीं होते हैं। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, ऐसे लोगों में काम को लेकर उत्साह नहीं रहता है।
4. इंडेक्स फिंगर अगर रिंग फिंगर से बड़ी हो तो, ऐसे लोग ज्यादा उत्साह में अपना काम खुद बिगाड़ लेते हैं। जिसके कारण इन्हें धन हानि का भी सामना करना पड़ता है।
5. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, रिंग फिंगर और इंडेक्स फिंगर दोनों की लंबाई एक समान होती है, तो ऐसा व्यक्ति मान-सम्मान के साथ धन पाने की इच्छा रखता है। अगर इंडेक्स फिंगर रिंग फिंगर से छोटी होती है तो ऐसे लोग हर स्थिति में संतोष करने वाले होते हैं।