Jupiter Atichari Guru Gochar Till 2032 Impacts On Lucky Zodiac Signs Guru Gochar: 2032 तक गुरु चलेंगे अतिचारी चाल, इन 3 राशियों को मिलेंगे अच्छे परिणाम, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Jupiter Atichari Guru Gochar Till 2032 Impacts On Lucky Zodiac Signs

Guru Gochar: 2032 तक गुरु चलेंगे अतिचारी चाल, इन 3 राशियों को मिलेंगे अच्छे परिणाम

  • Guru Gochar 2025: गुरु गोचर अतिचारी चाल से करेंगे। गुरु के गोचर से कुछ राशियों को लाभ होगा। इन राशि वालों को व्यक्तिगत व व्यावसायिक रूप से सफलता मिलेगी।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
Guru Gochar: 2032 तक गुरु चलेंगे अतिचारी चाल, इन 3 राशियों को मिलेंगे अच्छे परिणाम

Guru Gochar 2025: देवगुरु बृहस्पति अतिचारी चाल चलते हुए 14 मई 2025 को मिथुन राशि में गोचर करेंगे। ज्योतिष गणना के अनुसार, 14 मई को गुरु तीन गुना अतिचारी चल रहे हैं और साल 2032 तक अतिचारी चाल ही चलेंगे। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में गुरु की अतिचारी चाल का अर्थ तेज चलना या त्वरित होना है। गुरु किसी भी राशि में 12 से 13 महीने तक विराजमान रहते हैं , लेकिन अतिचारी होने पर जल्दी राशि परिवर्तन करते हैं। साल 2025 में गुरु अपनी चाल में तीन बार बदलाव करेंगे। गुरु की चाल में बदलाव होने का कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा। जानें गुरु की अतिचारी चाल किन राशियों के लिए रहेगी शुभ-

ये भी पढ़ें:मई में मोहिनी एकादशी कब है? जानें डेट, पूजन व व्रत पारण का समय

गुरु का गोचर कब-कब: 14 मई को गुरु अतिचारी चाल से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और फिर 11 नवंबर को वक्री अवस्था में आएंगे और फिर 05 दिसंबर को मिथुन राशि में गोचर कर जाएंगे।

मेष राशि- गुरु के प्रभाव से कुछ राशि वालों को विदेश यात्रा का मौका मिल सकता है। देवगुरु बृहस्पति लेखकों, मीडियाकर्मियों, कलाकारों आदि को अच्छे परिणाम प्रदान करेगा। धर्म-कर्म में हिस्सा लेंगे। आध्यात्म की ओर आपका झुकाव हो सकता है।

सिंह राशि- सिंह राशि वालों को नौकरी में तरक्की और लॉन्ग टर्म लाभ मिल सकता है। इस दौरान आपके प्रयासों को उचित तारीफ मिल सकती है। अगर आप व्यवसाय में हैं, तो इस दौरान कमाई की नई संभावनाएं मिल सकती है। आर्थिक रूप से कहें तो आपको बड़े लाभ का अनुभव हो सकता है और आप अपनी बचत को बढ़ाने के अवसर खोज सकते हैं।

ये भी पढ़ें:मई में दो बार बुध बदलेंगे राशि, जानें किन राशियों के लिए शुभ

तुला राशि- करियर के मामले में विदेश में नौकरी की नई संभावनाएं सामने आ सकती हैं। अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपको बड़ा मुनाफा हो सकता है। नौकरी पेशा करने वालों को आय में वृद्धि मिल सकती है। आर्थिक रूप से बात करें तो इस समय आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। यात्रा का योग बनेगा। जीवनसाथी का साथ मिलेगा।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!