Dehradun Youth Loses 6 Lakhs in Currency Trading Cyber Fraud करेंसी ट्रेडिंग में निवेश के झांसे में गंवाए छह लाख, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDehradun Youth Loses 6 Lakhs in Currency Trading Cyber Fraud

करेंसी ट्रेडिंग में निवेश के झांसे में गंवाए छह लाख

देहरादून के मुनवीर चौहान ने अनजान नंबर से आए मैसेज के जरिए करेंसी ट्रेडिंग में निवेश किया और छह लाख रुपये गंवा दिए। पहले लाभ दिखाने के बाद जब उन्होंने रकम निकालने की कोशिश की, तो बीस लाख रुपये की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 16 April 2025 10:52 AM
share Share
Follow Us on
करेंसी ट्रेडिंग में निवेश के झांसे में गंवाए छह लाख

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। अनजान नंबर से आए मैसेज को देख करेंसी ट्रेडिंग में निवेश के झांसे में आकर दून निवासी युवक छह लाख रुपये गंवा बैठा। रकम लगाने के बाद ऑनलाइन पोर्टल पर एक दिन में दस लाख रुपये का लाभ दिखाया गया। पीड़ित ने रकम वापस निकालने की कोशिश की तो बीस लाख रुपये मांगे गए। तब पीड़ित को समझ आया कि वह साइबर ठगों के जाल में फंस गया है।

मुनवीर चौहान निवासी करनपुर ने साइबर अपराध थाने में शिकायत दी। कहा कि बीते 24 मार्च को व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर मैसेज आया। मैसेज में बताया कि उनका नंबर निकाह डाट काम साइट से लिया गया है। दो दिन सामान्य बातचीत हुई। इसके बाद मैसेज करने वाली ने करेंसी ट्रेडिंग का झांसा दिया। उसने झांसा दिया कि वह काफी लाभ कमा चुकी है। पीड़ित को एक लिंक दिया गया। जिसके जरिए खुली एप में पहली बार मुनवीर ने 50 हजार रुपये जमा किए। इसमें 39 डॉलकर का लाभ दिखाया। पीड़ित ने रकम वापस निकाली तो बढ़ी हुई रकम वापस मिली। इसके बाद उसे बड़े निवेश का झांसा देकर छह लाख रुपये जमा करा लिए गए। इस पर एक दिन के भीतर ट्रेडिंग पोर्टल पर दस लाख रुपये का लाभ दिखाया गया। मुनवीर ने रकम निकालने की कोशिश की तो बीस लाख रुपये और जमा करने को कहा गया। पीड़ित ने इतनी रकम होने से मना कर दिया। इसके बाद दस लाख रुपये मांगे गए। पीड़ित ने यह रकम भी नहीं दी। तब समझ आया कि वह साइबर ठगों के जाल में फंस गया है। साइबर थाने से मामले में जीरो एफआईआर दर्ज कर केस डालनवाला कोतवाली भेजा गया। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि साइबर अपराध थाने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।