ड्रेस से मैच‍िंग नेल पॉलिश खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत, आईशैडो से तैयार करें मनचाहा रंग smart hacks how to turn any eyeshadow into nail polish diy tips to make different colour nail paint with eyeshadow, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीsmart hacks how to turn any eyeshadow into nail polish diy tips to make different colour nail paint with eyeshadow

ड्रेस से मैच‍िंग नेल पॉलिश खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत, आईशैडो से तैयार करें मनचाहा रंग

  • Tips to make different colour nail polish with eyeshadow: इन ब्यूटी हैक्स को फॉलो करने के बाद आप बिना पैसे खर्च किए घर बैठे पुराने आईशैडो की मदद से ड्रेस के साथ मैच करती हुई नेल पॉलिश बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
ड्रेस से मैच‍िंग नेल पॉलिश खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत, आईशैडो से तैयार करें मनचाहा रंग

अगर आप हर बार पार्टी या शादी में जाने के लिए ड्रेस की मैचिंग का नेल पेंट खरीदती हैं तो आज के ब्यूटी टिप्स आपके पैसों की बचत करने वाले हैं। जी हां, बात जब किसी खास मौके या ड्रेस की आती है तो हर महिला चाहती हैं कि उसकी हर चीज उसके आउटफिट से मैच करती हुई हो। फिर चाहे वो ज्वेलरी हो, फुटवियर हो या फिर नेल पॉलिश। लेकिन कई बार समय की कमी या बजट की वजह से ड्रेस की मैचिंग की नेल पॉलिश खरीदना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इन ब्यूटी हैक्स को फॉलो करने के बाद आपको ऐसी कोई शिकायत नहीं रहने वाली है। आप बिना पैसे खर्च किए घर बैठे पुराने आईशैडो की मदद से ड्रेस के साथ मैच करती हुई नेल पॉलिश बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

आईशैडो की मदद से ऐसे बनाएं नेल पॉलिश का मनचाहा रंग

सही आईशैडो चुनें

नेल पेंट बनाने के लिए चमकीले, पिगमेंटेड और बारीक पिसे हुए आईशैडो का चयन करें। मैट, शिमर या ग्लिटर वाले आईशैडो अलग-अलग इफेक्ट देंगे। उदाहरण के लिए नीला आईशैडो गहरे नीले रंग की नेल पॉलिश बनाएगा, जबकि गुलाबी रंग हल्का और आकर्षक लुक देगा।

क्लियर नेल पॉलिश का करें इस्तेमाल

एक पुरानी या नई क्लियर नेल पॉलिश की बोतल लें। यह आधार के रूप में काम करेगी।

आईशैडो को पीसें

आईशैडो को चम्मच या छोटे कंटेनर में अच्छी तरह से क्रश कर लें। ताकि उसमें कोई गांठ न रहे। इस बात का ध्यान रखें कि बारीक पाउडर बेहतर मिक्स होता है।

मिक्सिंग प्रक्रिया

एक कागज की शीट की मदद से क्रश किया हुआ आईशैडो क्लियर नेल पॉलिश की बोतल में डालें। ध्यान रखें, 1/4 चम्मच आईशैडो पाउडर को 10 मिली नेल पॉलिश में मिलाएं। रंग की गहराई के लिए मात्रा बढ़ा सकते हैं। अब बोतल को अच्छी तरह हिलाते हुए रंग को अच्छी तरह मिला दें।

टेस्ट करें

आईशैडो पाउडर को क्लियर नेल पॉलिश के साथ मिक्स करने के बाद बने नेल पॉलिश के रंग को एक नाखून पर लगाकर टेस्ट करें। अगर रंग हल्का है, तो थोड़ा और आईशैडो पाउडर मिलाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।